लाइफस्टाइल डेस्क। भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) करीब है। राखियों की दुकानों से लेकर मिठाई तक की दुकानें सज चुकी हैं। हर कोई इस राखी (rakhi 2023) को स्पेशल बनाना चाहता है। इस साल रक्षाबंधन ( raksha bandhan kab hai) 30 और 31 को मनाया जाएगा। राखियों की दुकानों में भीड़ लगी है। (trending rakhi for brothers) कोई स्टोन तो कोई सिंपल राखी पसंद कर रहा है लेकिन अगर आप पर्यावरण प्रेमी हैं और कुछ क्रिएटिव करना चाहती हैं तो आपके लिए इको फ्रेंडली राखियों ( eco-friendly Rakhi) से बेहतर कुछ नहीं। आज हम आपके लिए स्पेशल इको फैंडली राखियां लेकर आए हैं जिसे आप खुद घर पर तैयार कर सकती हैं। 


अब घर पर बनाएं इको फैंडली राखी 

चावल की राखी

इको फ्रेंडली राखी में सबसे पहले चावल का नाम आता है। ये आसानी से घर में मिल जाता है। चावल की राखी बनाने के लिए आप आर्ट शीट में राखी की डिजाइन बनाकर उसे काट लें और फिर उसमें ग्लू की मदद से चावल को चिपकाएं। इसके बाज इसे सजाने के लिए आप मोतियों या फिर कलर फुल स्टोन्स का यूज कर सकती हैं। वहीं राखी के धागे के लिए राखी के हिसाब का अन्य डिजाइन लें और उसमें ग्लू लगााकर धागा जोड़ें और धागे के ऊपर ग्लू लगाकर राखी जोड़ दें। 

 

ड्राई फ्रूट राखी

अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है तो ड्राई फ्रूट राखी बेस्ट रहेगी। ड्राय फ्रूट इको फ्रेंडली राखी बनाने के लिए आप आर्ट शीट में राखी की डिजाइन बनाकर उसे काट लें। फिर उसके किनारे पर लेस की मदद से डिजाइन करें और लेस से धागा बनाएं और उसे चिपका दें। इसके बाद आप काजू, चिरौंजी और केसर जैसे ड्राय फूट्स से उसको सजा सकती हैं।

 

 

कद्दू के बीज वाली राखी

क्या कभी आपने सोचा है, कद्दू के बीज से आप राखी तैयार कर सकते हैं? कद्दू के बीज से राखी बनाने के लिए आप पहले कद्दू के बीजों को मनपसंद रंग से कलर कर लें। इसके बाद कार्डबोर्ड या बकरम सीट पर राखी की डिजाइन काट कर ग्लू की मदद से बीजों को चिपका दें और एक धागा बांधे और थोड़ी देर सूखने के लिए रख दें। बस तैयार हो गई आपकी कद्दू राखी। 

 

 

पोम-पोम राखी

पोम-पोम की राखी काफी आसान होती है। पोम-पोम को आप ऊन की मदद से तैयार कर सकती हैं या फिर बाजार से खरीद कर सकती हैं। पोम-पोम बॉल्स में सुई की मदद से मोती और धागा एड करें। अगर आप एक से ज्यादा मोती चाहती हैं तो सुई की मदद से आप पोम-पोम के ऊपरी हिस्से में मोती लगा सकती हैं। 

 

क्ले राखी 

बचपन में हर कोई क्ले से खेला होगा। क्ले से मदद से आप भाई के लिए सुंदर राखी तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले क्ले मिट्टी को राखी के आकार की डिजाइन दे दें और उसे अपनी पसंद के मुताबिक उकेर लें। इसके बाद एक धागे में मोती लेकर क्ले पर ग्लू के सार चिपकाएं और अच्छे से कलर से उसे पेंट कर दें। बस इसके बाद आपकी क्ले राखी तैयार हो गई। 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: इस राखी डायबिटिक मरीजों का मुंह होगा मीठा, ट्राय करें ये गजब Recipe