rihanna performance in india: Rihanna Performence At Anant Ambani Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की चर्चा केवल भारत नहीं बल्कि दुनिया भर में है। प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना जैसी VVIP हस्तियां भारत आई हैं। शुक्रवार को यानी 1 मार्च को कार्यक्रम का पहला दिन है। जहां कॉकटेल पार्टी के लिए गेस्ट से स्पेशल ड्रेस कोड रखा गया।  

Rihanna Performance At Anant Ambani Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की चर्चा केवल भारत नहीं बल्कि दुनिया भर में है। प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना जैसी VVIP हस्तियां भारत आई हैं। शुक्रवार को यानी 1 मार्च को कार्यक्रम का पहला दिन है। जहां कॉकटेल पार्टी के लिए गेस्ट से स्पेशल ड्रेस कोड रखा गया। 

पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस 

पॉप स्टार रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस दी। जिसका वीडियो सामने आया है।वह बड़े से स्टेज पर गाते हुए नजर आ रही हैं। पूरा स्टेज रोशनी और साउंड से जगमगा रहा है राधिका और अनंत का प्री वेडिंग फंक्शन किसी कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा है आप भी देखिए रिहाना के स्पेशल परफॉर्मेंस का यह वीडियो-

View post on Instagram

प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन का शेड्यूल

बता दें,अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन के शेड्यूल की शुरुआत सुबह 11:00 से हुई थी। जब सभी मेहमानों को पर्सनल टेंट रूम में स्नेक्स सर्वे किए गए थे। इसके बाद उन्हें रेस्ट करने का मौका देते हुए शाम शाम 5:30 पर अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंतारा की कंजरवेटरी में शुरुआत की गई। इसके अलावा An Evening in everland at the conservatory सेशन के लिए स्पेशल कॉकटेल ड्रेस कोड रखा गया था। जहां पर सबसे पहले अंबानी फैमिली ने स्पीच दी और इसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की परफॉर्मेंस के बाद एनिमल किंगडम की झलक दिखाई गई। फिर मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रोन शो भी रखा गया था। फिर हॉलीवुड स्टार्ट रिहाना ने परफॉर्म किया आपको बता दें इससे पहले रिहाना ने कभी भारत में परफॉर्म नहीं किया है लेकिन सेलिब्रेशन यहीं खत्म नहीं हुआ डिनर के साथ आफ्टर पार्टी भी ऑर्गेनाइज की गई है जहां सभी ने डीजे नाइट को अच्छी तरह एंजॉय किया।

ये भी पढ़ें-अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में हजार करोड़ खर्च, जानिए दादा धीरूभाई अंबानी की कैसे हुई थी शादी?