Sachin Tendulakar and Anjali Love story: सचिन तेंदुलकर की सास एनाबेल मेहता की आत्मकथा 'माई पैसेज टू इंडिया' के कई किस्से सामने आ रहे हैं। एनाबेल मेहता ने बताया कि 19 साल के सचिन खुद अपना रिश्ता लेकर मेरे पास पहुंचे थे।
लाइफ़स्टाइल डेस्क: सचिन तेंदुलकर की सास एनाबेल मेहता अपनी किताब 'माई पैसेज टू इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं। एनाबेल ने किताब में अपनी और सचिन तेंदुलकर की पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया है। एनाबेल अपनी किताब में लिखती हैं कि जब मैं पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिली थी तो उन्हें देखते ही खुश हो गई थी। सचिन बेहद ही शर्मीले इंसान थे। उनको पहली बार में ही सचिन पसंद आए थे लेकिन फिर भी सचिन की सास को एक बात बेहद परेशान कर रही थी। जानिए सचिन की सास के मन में आखिर क्या बात थी।
एनाबेल मेहता की लाडली हैं अंजली तेंदुलकर
एनाबेल अपनी किताब में बताती हैं कि उन्होंने सचिन को बताया था कि अंजलि से सभी लोग बहुत प्यार करते हैं। इसकी एक वजह ये भी थी कि वो लोग अपनी एक बेटी खो चुके थे। सचिन और अंजलि को एक नज़र में प्यार हो गया था। फिर सचिन ने शादी की बात करने के लिए खुद ही ससुराल जाना सही समझा।
कहीं सचिन तेंदुलर न निकलें प्लेबॉय?
सचिन की सास को भले ही सचिन पसंद आ गए हो लेकिन उनके मन में सचिन को लेकर प्लेबॉय की इमेज को लेकर डर था। उन्हें डर था कि कहीं अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह सचिन टाइमपास तो नहीं कर रहे हैं। सचिन की सास को उम्मीद थी कि उनकी लड़की काले, सुंदर और लंबे लड़के को पसंद करेगी। लेकिन सचिन की हाइट और भोलेपन को देखकर वो किसी कम उम्र के लड़के जैसे दिखते थे।
शादी के लिए करना पड़ा इंतजार
चुंकि सचिन की उम्र केवल 19 साल थी इसलिए उन्हें शादी के लिए इंतजार करना पड़ा। तीन साल के इंतजार में सचिन की सास को ये बात समझ आ गई कि उनकी लड़की के लिए सचिन तेंदुलर से बेस्ट कोई नहीं हो सकता है। आखिरकार दोनों ने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी कर ली।
और पढ़ें: मैराथन-योगा की दीवानी Sara Tendulkar की Slim Body के ये हैं राज
Last Updated Aug 2, 2024, 7:35 PM IST