Salman Khan Flaunts  Expensive Watch: हाल ही में लग्जरी घड़ी बनाने वाले ब्रांड जैकेब एंड कंपनी की वॉच में सलमान खान नज़र आएं। 4 करोड़ की वॉच में आखिर ऐसा क्या है तो उसे नॉर्मल घड़ी से अलग बनाता है।   

Salman Khan 4 Cr Watch: एक्टर सलमान खान की महंगी वॉच पहने फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक्टर ने लग्जरी घड़ी बनाने वाले ब्रांड जैकेब एंड कंपनी के साथ हाथ मिला लिया है। अब सलमान महंगी घड़ियों को प्रमोट करते नज़र आएंगे। ये पहली बार नहीं है जब सेलेब्स की महंगी घड़ी पहने फोटो वायरल हुई हो। इससे पहले अनंत अंबानी ने भी अपने दोस्तों को करोड़ों की घड़ी गिफ्ट की थी। जानिए आखिर क्या खास होता है करोड़ों की घड़ियों में जो आम घड़ियों में नहीं होता है। 

View post on Instagram
 

न्यू वॉच - Bugatti Chiron Tourbillon Rose Gold

ब्रांड जैकेब एंड कंपनी ने न्यू वॉच Bugatti Chiron Tourbillon Rose Gold लांच की है। इसकी कीमत 39,0000 डॉलर है। ब्रांडेड लग्जरी मास्टर क्लास घड़ी की इंडियन करेंसी में कीमत लगभग 4 करोड़ के है। घड़ी को बनाने के लिए 18ct रोज गोल्ड मैटीरियल इस्तेमाल किया गया है। मैंस वॉच में ब्रेसलेट मैटीरियल रबर का है और ये एक ऑटोमोबाइल वॉच है। घड़ी को पहन कर अगर तैराकी की जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि घड़ी में 30m वॉटर रसिस्टेंस है। 24 महीने की वारंटी वाली इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल ( Sapphire crystal) का इस्तेमाल किया गया है। सफायर क्रिस्टल के एक ही ब्लॉक से बनी ये कई रंगों में उपलब्ध है। खास बात ये है कि घड़ी के अंदर W16 इंजन बनाया गया है। घड़ी को बनाने में महीनों लग जाते हैं। रेयर अर्थ के साथ ही अन्य मिनिरल पाउडर का इस्तेमाल कर घड़ी सजाई गई है। 

हीरे, गोल्ड और सफायर क्रिस्टल बनाते हैं घड़ी को महंगा

घड़ी 4 करोड़ की हो या फिर 30 करोड़, डायमंड से लेकर क्रिस्टल इन घड़ियों का दाम बढ़ा देते हैं। जेमस्टोन और व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल महंगी ज्वेलरी के लिए किया जाता है। वहीं जब ये घड़ियों में लग जाते हैं तो कीमत आसमान छूने लगती है। दुनिया की सबसे महंगी घड़ी ग्राफ डायमंड हैलुसिनेशन(Graff Diamonds Hallucination) है। घड़ी की कीमत 400 करोड़ है। घड़ी में 110 कैरेट के कलरफुल डायमंड का इस्तेमाल किया गया है।   

View post on Instagram
 

और पढ़ें: राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात