राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात
Hindi

राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात

आशीर्वाद फंक्शन में पेंटिंग वाला लहंगा
Hindi

आशीर्वाद फंक्शन में पेंटिंग वाला लहंगा

राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से लगाकर पोस्ट वेडिंग तक के सभी लुक गॉर्जियस थे लेकिन आशीर्वाद समारोह के लहंगे ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी।

Image credits: instagram
Jayasri की खूबसूरत पेंटिंग
Hindi

Jayasri की खूबसूरत पेंटिंग

जयश्री की कैनवास पेंटिंग में भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखती है। अब तक जयश्री ने लहंगे में पेटिंग नहीं की थी लेकिन राधिका के कारण उन्हें लहंगा पेंट करना पड़ा।

Image credits: instagram
राधिका मर्चेंट ने की पर्सनली रिक्वेस्ट
Hindi

राधिका मर्चेंट ने की पर्सनली रिक्वेस्ट

मनी कंट्रोल के इंटरव्यू में जयश्री बर्मन ने बताया कि राधिका मर्चेंट के पर्सनली रिक्वेस्ट करने पर ही उन्होंने लहंगा पेंट किया।राधिका जामनगर में  जयश्री की पेंटिंग से इंस्पायर थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

लहंगे की पेंटिंग में लगा 1 महीना

जयश्री ने लहंगे को पेंट करने के लिए एक महीने का समय लिया। उन्हें लहंगा पूरा करने के लिए रोजाना 16 घंटे का समय देना पड़ता था।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी को नहीं पसंद था ये कलर

जयश्री ने बताया की अनंत अंबानी को हरा और नीता अंबानी को येलो रंग नहीं पसंद था। उन्होंने राधिका मर्चेंट को खास लुक देने के लिए पिंक कलर चुना। 

Image credits: instagram
Hindi

दिल्ली में तैयार हुआ राधिका का लहंगा

राधिका मर्चेंट का खूबसूरत लहंगा साउथ दिल्ली में तैयार किया गया। लहंगे को पेंट करने के लिए खास तरह का कैनवास भी मंगाया गया था। 

Image credits: instagram

रक्षाबंधन पर मिलेगा टोंड फिगर, फॉलो करें Kajol की बेटी नयासा की डाइट

सितारों से खिल उठेगा समां,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 8 मिरर वर्क ब्लाउज

डंक मारने से डरेगा डेंगू, बस खाने में शामिल करें ये 10 फल

सावन में हसीना को मिल जाएगा दीवाना! चुनें Taapsee Pannu जैसे 8 Blouse