Saudi Arabia Ban Iftar in mosques : रमजान शुरू होने के पहले साउदी अरब ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस्लामिक देश साउदी अरब ने मस्जिदों में इफ्तार करने से मना किया है। रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत 10 मार्च से हो जाएगी। ऐसे में साउदी अरब में लिया गया ये फैसला अहम माना जा रहा है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यह फैसला लिया है। साथ ही ये भी ऐलान किया गया है कि इफ्तार के लिए किसी भी प्रकार का चंदा इकट्ठा नहीं किया जाएगा। आमतौर पर लोग चंदा इकट्टठा करने के बाद मस्जिदों में इफ्तार का आयोजन करते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर्स ने इस मामलें में सफाई का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। 

साफ-सफाई की चिंता के कारण लिया फैसला

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग शाम के समय व्रत तोड़ते हैं। इफ्तार का आयोजन सूर्यास्त के बाद किया जाता है। इस्लामिक देश फिलहाल इफ्तार की दावतों के बाद साफ-सफाई को लेकर परेशान है। मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर्स की ओर से ये गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही मस्जिदों के अंदर की फोटोग्राफी या वीडियो बनाकर पब्लिकली शेयर करने पर भी रोक लगा दी गई है। फोटोग्राफी या फिर कैमरे के इस्तेमाल से अन्य लोगों को समस्या का समाना करना पड़ता है। प्रार्थना के समय मस्जिद में कैमरा लाने की अनुमति नहीं दी गई है। 

मस्जिदों में नहीं बनाया जाएगा कोई टेंट

मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर्स ने ये भी साफ तौर पर बता दिया है कि इफ्तार के लिए मस्जिदों में किसी प्रकार का कमरा या फिर टेम्परेरी टेंट नहीं लगाया जाएगा। यानी मस्जिदों में अब कोई भी व्यक्ति इफ्तार नहीं कर सकता है। इफ्तार का आयोजन घरों में या अन्य स्थानों में करने से मनाही नहीं है। सिर्फ मस्जिदों में इस तरह के आयोजन पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है। 

ये भी पढ़ें: इन हॉट ब्रेकफास्ट ड्रिंक्स से करें दिन की शुरुआत, दिनभर फील ......

कहीं इन कारणों से तो नहीं बढ़ रहा है वजन, जल्दी कराएं ये काम.........