Diljit Dosanjh career and Net worth:कुछ ही समय में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ काफी पॉपुलर हो गए हैं। 40 साल के सिंगर दिलजीत जल्द ही जिमी फॉलन के फेमस शो द टुनाइट शो में नज़र आने वाले हैं। जानते हैं दिलजीत दोसांझ की नेट वर्थ कितनी है। 

Diljit Dosanjh Net worth:कुछ सालों पहले तक बहुत ही कम लोग दिलजीत दोसांझ को जानते थे। पंजाबी सिनेमा या फिर पंजाबी संगीत पसंद करने वालों तक ही दिलजीत सीमित थे। कुछ ही समय में दिलजीत दोसांझ से कामयाबी की बुलंदियों को मानों छू लिया हो। अब एक्टर और दिलजीत जल्द ही इंटरनेशनल शो द टुनाइट में जिमी फॉलन के साथ नज़र आएंगे। इसकी जानकारी खुद एक्टर और सिंगर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दी। पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3'में जल्द नज़र आने वाले दिलजीत दोसांझ की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।  

View post on Instagram
 

 

 एक शो के 40  करोड़ चार्ज करते हैं दिलजीत 

हाल ही में अमेरिका के एक शो रूप में दिलजीत दोझांज का सॉन्ग बजता वीडियो वायरस हो रहा है। इसे देखकर ही समझ आता है कि एक्टर के सॉन्ग को विदेशों में कितना पसंद किया जा रहा है। इंटरनेशनल परफॉर्मेंस देकर फेमस हो चुके सिंगर दिलजीत की कमाई का बड़ा हिस्सा कॉन्सर्ट और शो से आता है। फाइनेंसियल एक्प्रेस की मानें तो दिलजीत एक शो के 40 करोड़ रुपये लेते हैं। 

ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है दिलजीत की कमाई

 सिंगर दिलजीत के इंस्टाग्राम में 18.8 मिलियन के फॉलोअर्स हैं। इनकी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलजीत एक पोस्ट के  5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वहीं दिलजीत कई ब्रांड जैसे कि कोका-कोला, फिला, क्रॉक्स, मारियो रस्क आदि को प्रमोट करते हैं। इसके लिए वो 1.5 Cr के करीब रुपये लेते हैं। अगर फिल्मों में चार्ज की बात की जाए तो एक फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ 4 करोड़ के आसपास चार्ज करते हैं। 

दिलजीत दोसांझ की नेट वर्थ

दिलजीत लुधियाना में एक फार्महाउस, मुंबई में 13 करोड़ का घर,कनाडा और कैलिफोर्निया में डुप्लेक्स और महंगी कार के मालिक हैं। प्रोडक्शन हाउस के मालिक और विभिन्न कपड़ों के ब्रांड प्रमोट करने वाले दिलजीत की नेट वर्थ में इजाफा हुआ है।  रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत की करीब 170 करोड़ नेटवर्थ है। 

ये भी पढ़ें:पीकू जैसे पापा को करती हैं प्यार,Fathers Day में गिफ्ट करें ऐसे outfits