लखनऊ। आश्रम फेम बग्गा यानी अभिनेता संदीप यादव इन दिनों टीवी सीरियल दूसरी मां में बंसल का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। आश्रम में भी संदीप के किरदार को बहुत पसंद किया गया था जिसमें वह मुख्यमंत्री के सचिव बग्गा के किरदार में थे। संदीप लखनऊ के हैं, जर्नलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था लेकिन आज एक अभिनेता है। माय नेशन हिंदी से संदीप ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें शेयर की।

कौन है संदीप यादव
संदीप लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास खुरदही बाजार के रहने वाले हैं। उनके पिता हरिपाल यादव सरकारी नौकरी कर रहे थे।  परिवार में उनकी मां तीन भाई और एक बहन है। संदीप ने राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैजाबाद से मास्टर्स किया, राज्यश्री टंडन इलाहाबाद से जर्नलिज्म किया और कोविड के टाइम में थिएटर में मास्टर्स कर लिया।



 

 सेवंथ क्लास में मिला था बेस्ट एक्टर का अवार्ड 
संदीप कहते हैं एक्टिंग का कीड़ा मेरे अंदर बचपन से था।  मेरे पिता की नौकरी ट्रांसफरेबल जॉब थी। मैं बचपन में काफी शरारती था तो गांव के ही सरकारी स्कूल से फिफ्थ क्लास तक पढ़ाई की फिर पिता के साथ नैनीताल चला गया और 9th क्लास तक नैनीताल में पढ़ाई की।  इसी दौरान जब मैं सेवंथ क्लास में था तो रामलीला में मुझे किरदार निभाने का मौका मिला, क्योंकि मेरी हिंदी बहुत अच्छी थी और रामायण में पढ़ लेता था इसलिए मैंने रामलीला में काम किया। उस साल मुझे रामलीला की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। फिर पिताजी का ट्रांसफर फैजाबाद हो गया और मैंने 10वीं और 12वीं गवर्नमेंट इंटर कॉलेज फैजाबाद से किया लेकिन 12th क्लास में मैं फिजिक्स मैथ और केमिस्ट्री में बुरी तरह फेल हो गया। पिताजी को लगा मैंने उनकी बहुत बेज्जती कर दी, और मेरे पास कोई जवाब नहीं था फिर मैं लखनऊ आ गया।



 

दस साल गुज़ारे मुंबई में 
संदीप कहते हैं लखनऊ आने के बाद मैं  भारतेंदु नाट्य एकेडमी पहुंचा और थिएटर  वर्कशॉप शुरू किया। 5 साल हबीब तनवीर जी के साथ रहा।  ढंग से एक्टिंग सीखी।  इस दौरान कुछ मीडिया संस्थानों में बतौर रिपोर्टर नौकरी की। लेकिन जल्दी ही एहसास हुआ कि शायद यह नौकरी मेरे लिए नहीं है और फिर मैं 2009 में मुंबई चला गया।  मुंबई जाने के बाद कई सारे टीवी शोज में छोटे-छोटे किरदार किये  जैसे भाभी जी घर पर है में  मेरा किरदार सब्जी वाले का था।  सीआईडी में काम किया। तमाम छोटे-मोटे किरदार किया और वहां मुझे एहसास हुआ इतना सब कुछ सीख कर आने के बाद भी यहां कोई इज्जत नहीं है।  एक समय आया जब मैं बहुत डिप्रेशन में चला गया क्योंकि काम नहीं था।  घर का सामान बिकने लगा।  न मेरा कोई गॉडफादर था ना मैं किसी को जानता था। कई बार धोखेबाज लोगों ने ट्रैप भी किया मुझे। घर से कोई बैकअप नहीं था इसलिए आर्थिक तंगी झेलने  लगा और एक दिन थक कर मैं वापस लखनऊ आया और अपने गांव चला गया यह सोचकर कि अब गांव में रहकर खेती किसानी करूंगा। मुझे ऐसा लग रहा था मैं मुकम्मल तौर पर फेल हो चुका हूं।



 

बटला हाउस बनी टर्निंग पॉइंट 
साल 2019 में जब संदीप यह सोच चुके थे कि अब उन्हें एक्टिंग नहीं करनी है तभी फिल्म बाटला हाउस के लिए निखिल आडवाणी विलन तलाश कर रहे थे। सैकड़ों लोगों के ऑडिशन के बाद आखिर निखिल को संदीप की एक्टिंग पसंद आ गई और संदीप ने बड़े पर्दे के लिए पहली बार एक्टिंग किया जिसे बहुत पसंद किया गया। इसके बाद संदीप ने गुलाबो सिताबो  थप्पड़, आश्रम 3, मैडम चीफ मिनिस्टर समेत कई फ़िल्म और वेब सीरीज में काम किया।  इस वक्त संदीप एन्ड टीवी शो दूसरी मा में बंसल का किरदार कर रहे हैं जो की निगेटिव कैरेक्टर हैं लेकिन कॉमेडी है।

 

 काम को लेकर संतुष्ट हूं 
संदीप कहते हैं आज मैं वेब सीरीज और टीवी शोज में काम करके संतुष्ट हूं। मानसिक तौर पर भी आर्थिक तौर पर भी। वह कहते हैं जब मैं काम तलाश रहा था तो मुझे काम नही मिल रहा था। जब एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोचा तो काम खुद मुझे ढूंढते मेरे पीछे आ गया। परेशान जरूर हुआ लेकिन आज जिस जगह पर हूं संतोष है।

 

ये भी पढ़ें 

Journalist की नौकरी छोड़ी, दोस्त खोया, आज कहानियां सुना कर हिमांशु कमा रहे हैं लाखों रुपये...