Richest Man of UP: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे अमीर आदमी कौन है? आप भी इस सवाल का जवाब चाहते होंगे। कानपुर के रहने वाले आरएसपीएल (RSPL) ग्रुप के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी के सिर पर यूपी के सबसे अमीर आदमी का सेहरा सजा है। उनकी कंपनी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है। आपको बता दें कि वह शूज कंपनी रेड चीफ के मालिक भी हैं। ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2024’ में उन्हें 1632वीं रैंक मिली है, जो पिछले साल 2451 थी। उनके भाई बिमल ज्ञानचंदानी दुनिया के 2,279वें और यूपी के दूसरे नंबर के रईस हैं। 

नोएडा जैसे शहरों के बड़े-बड़े बिजनेसमैन बहुत पीछे

बहरहाल, अमीरी के मामले में मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने नोएडा के बड़े-बड़े बिजनेसमैन को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 183 अरब रुपये यानी 2.2 अरब डॉलर है। उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी पहली बार दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 125 अरब रुपये यानी 1.5 अरब डॉलर है। देखा जाए तो मुरलीधर ज्ञानचंदानी की संपत्ति साल भर में करीबन दोगुना हो गई है। पिछले वर्ष उनकी संपत्ति 108 अरब रुपये थी, जो इस साल 183 अरब रुपये तक पहुंच गई है। मतलब पिछले एक साल में उन्होंने बिजनेस की दुनिया में लंबी छलांग मारी है।

1987 में दोनों भाइयों ने रखी 'घड़ी' की नींव

आपने कभी न कभी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर देखा होगा। यह भारत के सबसे बड़े डिटर्जेंट ब्रांड में से एक है। इसकी शुरुआत मुरलीधर और विमल के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने की थी। दरअसल पहले के समय में साबुन बनाने में तेल का यूज किया जाता था। दयालदास ने वह परंपरा तोड़ी और तेल की जगह ग्लिसरीन का यूज शुरू कर दिया। फिर यह साबुन लोगों को ऐसा भाया कि घर-घर इसे पहचाना जाने लगा। वैसे 'घड़ी' साबुन की नींव साल 1987 में दोनों भाइयों ने रखी थी। शुरूआती दिनों में कम्पनी का नाम श्री महादेव सोप इंडस्ट्री रखा गया था। साबुन बेचने के लिए दोनो भाई पैदल घर—घर तक जाते थे। अपना प्रोडक्ट लोगों के दुकानों तक पहुंचाते थे और उसी काम से अपने परिवार चलाते थे। अब वही भाई यूपी के सबसे अमीर शख्स हैं।

Red & Chief ब्रांड नाम से लेदर शूज, मेन्स एसेसरीज लाएं

आपको बता दें कि कानपुर की पहचान लेदर इंडस्ट्री को लेकर है। RSPL ने अपना बिजनेस लेदर सेक्टर में ही आगे बढ़ाया। खुद के लेदर प्रोडक्ट मार्केट में उतारे। मौजूदा समय में उनका लेदर का ब्रांड भी लोगों की जुबान पर है। Red & Chief ब्रांड नाम से लेदर शूज, मेन्स एसेसरीज की रेंज लाएं। अब यह कंपनी कानपुर की पहचान बन चुकी है। कम कीमत में लेदर शूज उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है।

ये भी पढें-छुट्टा गोवंश-कैंसर सी भयानक बीमारी से कैसे बचे?...गोमूत्र आधारित खेती कर नयी राह दिखा रहें झांसी के ...