Success Story: 20 की उम्र में डॉक्टर, 22 में IAS और फिर 26000 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले रोमन सैनी की प्रेरणादायक कहानी। जानें कैसे उन्होंने Unacademy को बनाया शिक्षा जगत का बड़ा नाम।
Success Story: मेडिकल एजूकेशन की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है, जो आसान नहीं होता और यूपीएससी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इन एग्जाम को पास करने के लिए लोग वर्षों तक प्रिपरेशन करते हैं। आज हम आपको ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं, जो 20 की उम्र में डॉक्टर बना और 22 की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर आईएएस बना और फिर नौकरी छोड़ ऐसा बिजनेस शुरू किया, जो अब 26,000 करोड़ रुपये की कंपनी है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के रहने वाले रोमन सैनी की। आइए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी।
16 की उम्र में एम्स से एग्जाम पास
रोमन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता इंजीनियर और मां हाउसवाइफ हैं। उन्होंने भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया और महज 16 साल की उम्र में एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से एग्जाम पास किया। एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर में काम करने लगे। पर उनके जीवन का लक्ष्य यह नहीं था। छह महीने तक नौकरी करने के बाद रोमन ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में शामिल होने का फैसला लिया।
यूपीएससी में पहले प्रयास में AIR 18 रैंक
रोमन सैनी ने यूपीएससी में पहले ही प्रयास में सफलता के झंडे गाड़ दिए। AIR 18 रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बने। ट्रेनिंग के बाद उन्हें मध्य प्रदेश में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनाती मिली। पर वह उस जॉब से भी संतुष्ट नहीं थे। रोमन को लगता था कि यदि हमारे देश का एजूकेशन सिस्टम ठीक हो जाए तो ज्यादातर समस्याएं खुद हल हो जाएंगी और इसी सोच के साथ उन्होंने सिर्फ 8 महीने की नौकरी के बाद ही असिस्टेंट कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।
2010 में यूट्यूब चैनल से हुई थी अनएकेडमी की शुरूआत
रोमन सैनी यहीं नहीं रूकें। उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया। दोस्त गौरव मुंजाल का साथ मिला तो उनके सपनों को पंख लग गए। पार्टनरशिप में एडुटेक स्टार्टअप अनएकेडमी की शुरूआत कर दी। आपको बता दें कि यह स्टार्टअप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो हजारो स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने में हेल्प करता है। आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि अनएकेडमी की शुरूआत 2010 में एक छोटे से यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी। आज यह आनलाइन प्लेटफॉर्म परिचय का मोहताज नहीं है।
ये भी पढें-मां-बेटी की मेहनत का कमाल: ₹5000 में शुरू की कंपनी, अब हर महीने कमा रहीं लाखों ...
Last Updated Oct 21, 2024, 10:47 AM IST