बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी चौक पर द क्लासिक टी के सामने से गुजरने वाले मोनालिसा को रुक कर देखते जरूर है। मगर मोनालिसा हर बात से बेखबर अपना काम करने में बिजी रहती हैं और धीरे-धीरे वह भागलपुर की शान बनती जा रही है। दरअसल मोनालिसा ने तमाम विरोध के बाद अपनी चाय की दुकान खोली और आज कॉलेज स्टूडेंट के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन चुकी हैं। माय नेशन हिंदी से मोनालिसा ने अपनी जर्नी शेयर की।

कौन है मोनालिसा
मोनालिसा भागलपुर की पहली लड़की है जिन्होंने चाय की दुकान खोली है। परिवार में उनके माता पिता और बहन हैं।मोनालिसा तिलकामांझी यूनिवर्सिटी भागलपुर में ग्रेजुएशन पार्ट 3 की स्टूडेंट है। पढ़ाई के साथ मोनालिसा अपनी दुकान चलाती हैं और साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं।


 

पिता हुए नाराज़ 
मोनालिसा ने बताया कि जब वो बीए सेकेंड ईयर में थीं तभी उन्हें चाय की दुकान खोलने का आइडिया आया। मोनालिसा ने बताया कि उन्होंने 7 फरवरी 2023 को दुकान खोली थी उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था लेकिन अपने पैर पर खड़ी होना चाहती थी इस वजह से उन्होंने चाय की दुकान खोल लिया हालांकि उनके इस फैसले की वजह से उनके घर में बहुत विरोध हुआ। उनके पिता आज भी नाराज़ हैं। मा और बहने सपोर्ट में रहती हैं।
 


 

द क्लासिक टी
मोनालिसा ने अपनी चाय की दुकान का नाम रखा है द क्लासिक टी। वह कहती है वह भागलपुर की पहली लड़की है जिन्होंने यह कदम उठाया और आज उनसे तमाम लड़कियों प्रेरणा ले रही हैं उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है साथ ही चाय के साथ बन और पिज़्ज़ा भी मिलता है। दोपहर 2:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक मोनालिसा की चाय की दुकान खुली रहती है उनकी एक चाय ₹10 की होती है।

ये भी पढ़ें 

सड़क पर नशा करने वाले बच्चों की नशे की लत छुड़ाकर शिक्षा देती है माही भजनी...