IAS Ankita Chaudhary Success Story: हरियाणा के रोहतक जिले के एक छोटे से कस्बे की अंकिता चौधरी की आईएएस बनने की कहानी प्रेरणादायक है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के वक्त उनके व्यक्तिगत जीवन में तमाम कठिनाइयां आईं। यूपीएससी में असफलता का भी सामना करना पड़ा। ऐसा समय भी आया, जब एक्सीडेंट में मॉं भी चल बसीं। अंकिता टूट सी गईं। पर फिर उठ खड़ी हुईं और यूपीएससी परीक्षा की टॉपर बनीं।  

अंकिता चौधरी का हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन

अंकिता की शुरुआती पढ़ाई रोहतक से ही हुई। इंटरमीडिएट करने के बाद उन्होंने दिल्ली का रूख किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से केमिस्ट्री विषय में स्नात​क किया। उसी दौरान अंकिता ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का मन बना लिया था। पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की तैयारी की और आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया। पढ़ाई के दौरान अंकिता यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं। हालांकि मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद उन्होंने फुल फेज से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरु कीी। 

पहले अटेम्पट में असफल रहीं अंकिता चौधरी

उनके पिता एक शुगर मिल में काम करते थे। पिता का सपोर्ट मिला तो उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन—रात एक कर दिया। साल 2017 में ​अंकिता ने यूपीएससी का पहला अटेम्पट दिया। जिसमें वह असफल रहीं। फिर उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और आगे बढ़ीं। उसी दरम्यान एक दुखद घटना भी घटी। उनकी मॉं की एक एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। उस घटना ने अंकिता को तोड़ दिया। पर पिता अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते रहें। 

यूपीएससी 2018 में 14वीं रैंक पाकर आईएएस बनीं अंकिता चौधरी

पिता के प्रोत्साहन का ही नतीजा था कि ठीक अगले साल यानी साल 2018 की यूपीएससी परीक्षा में अंकिता को सफलता मिली। यूपीएससी में उनकी 14वीं रैंक आई और वह आईएएस बनीं। यूपीएससी टॉपर बनकर अंकिता ने साबित कर दिया कि कितनी भी मुश्किलें आएं, पर मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है। 2019 बैच की आईएएस अंकिता इस समय सोनीपत, हरियाणा में एडीसी के पद पर तैनात हैं।

रणनीति बनाकर मेहनत से करें तैयारी

अंकिता कहती हैं कि अपने अंदर अच्छाई तलाशे बिना एक दिन भी न गुजारें। यदि आप यूपीएससी एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो बेहतर रणनीति बनाकर ईमानदारी से मेहनत करें। असफलताओं से घबराने के बजाए उनसे सीखें और आगे बेहतर प्रयास करें। रणनीति बनाकर लंबे समय तक मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी।