CK Venkataraman Success Story: टाटा समर्थित कम्पनी टाइटन (Titan, a Tata-backed company) के एमडी सीके वेंकटरमन (Titan MD CK Venkataraman) वही शख्स हैं, जो 90 के दशक में टाटा ब्रांड के मार्केटिंग मैनेजर थे। अक्टूबर 2019 से कम्पनी के एमडी हैं। कारोबार में 30 साल का अनुभव है। टाइटन कम्पनी के वॉचेस डिवीजन के मार्केटिंग, सेल्स और रिटेलिंग में 14 साल गुजारें। साल 2005 में टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन में चले गए। 

कौन हैं सीके वेंकटरमन?

तमिलनाडु के कोयंबटूर में पले-बढ़े सीके वेंकटरमन (Titan MD CK Venkataraman) ने गणित से ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ वर्षों तक काम किया। साल 1985 में आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम की डिग्री ली। फिर एडवरटाइजिंग सेक्टर में 5 साल तक काम किया और साल 1990 में टाइटन में शामिल हो गए। टाइटन ने साल 1984 के बाद बिजनेस की दुनिया में लम्बा सफर तय किया है। एक प्रोडक्ट कैटेगरी से शुरुआत करने वाली टाइटन में आज 8,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इसके 2,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं।  

2022 में 150 प्रतिशत बढ़ा टाइटन का मुनाफा

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीके वेंकटरमन (Titan MD CK Venkataraman) की अगुवाई में साल 2022 में टाइटन का मुनाफा 150 प्रतिशत बढ़ा। मतलब टाइटन कम्पनी (Titan, a Tata-backed company) का मुनाफा 876 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,180 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है टाइटन की मार्केट वैल्यू?

2019 में कम्पनी की कमान संभालने के बाद सीके वेंकटरमन (Titan MD CK Venkataraman) के लिए यह यात्रा आसान नहीं थी। कोविड-19 संकट का ग्लोबल इकॉनमी पर बुरा असर पड़ा था।   उसके बावजूद आज 18 सितम्बर 2023 को टाइटन का मार्केट कैपिटलाइलेशन (मार्केट वैल्यू) 2,96,000 करोड़ रुपये थी। 18 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को एनएसई पर कम्पनी के प्रति शेयर की कीमत 3,335 रुपये थी। टाइटन मुख्यत: घड़ियां, हीरे, ज्वैलरी और सन ग्लासेस बेचता है।

क्या है सीके वेंकटरमन का ड्रीम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीके वेंकटरमन (Titan MD CK Venkataraman) का एक ड्रीम है या आप इसे उनकी योजना भी मान सकते हैं कि जब दिसम्बर 2025 तक, वह टाइटन में एमडी के रूप में अपने 6 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे तो उस समय तक टाइटन महिला का सबसे अच्छा दोस्त होने का पर्याय बने। 

अमेरिका से लेकर यूएई तक बिकेगी टाइटन की ज्वेलरी

टाइटन अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क की विदेशी बाजार में भी मौजूदगी बढ़ाने वाली है। आने वाले दिनों में अमेरिका और आस्ट्रेलिया समेत कई कंट्री में स्टोर भी खोलने की तैयारी है। जिन देशों में स्टोर खोलने की योजना है, उनमें कनाडा, ब्रिटेन, सिंगापुर, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे देश शामिल हैं। 

ये भी पढें-पिता को दिया वचन पूरा करने 33 वर्षीय आशा राजपुरोहित ने छोड़ दी खुद की गृहस्थी, बनीं 22 बुजुर्गों का सहारा