लखनऊ की बाजी यानी  आमिर हिंदुस्तानी का वीडियो शायद ही कोई ऐसा हो जिसने देखा न हो। पुराने लखनऊ की ज़ुबान, मिडिल क्लास घरानो में होने वाली गुफ्तुगू आमिर की हर वीडियो में नज़र आती है, और हर वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज़ आते हैं। इन्फ्लुएंसर और आर्टिस्ट  आमिर हिंदुस्तानी को और क्या क्या पसंद  है,  उनके कंटेंट कैसे बनते हैं ये सब कुछ माय नेशन हिंदी से शेयर किया आमिर ने। 

कौन हैं आमिर हिंदुस्तानी 

आमिर लखनऊ के रहने वाले हैं।  उनका पूरा खानदान लखनऊ में ही बसा हुआ है। फ़िलहाल वो अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से LLB कर रहे हैं। आमिर के वालिद सऊदी में रहते थे और  वहीं काम करते थे।  कोविड में हिंदुस्तान वापिस आ गए और बुटीक का काम करने लगे। आमिर के एक भाई की डेथ पिछले साल हो गयी थी जो शादी शुदा थे। घर में भाभी और भतीजा हैं।  

 

कैसे आया वीडियो बनाने का आइडिया 

आमिर ने बताया की वो बचपन में अपनी अम्मी के साथ खानदान रिश्तेदार नातेदार के घर जाया करते थे।  ऑब्जरवेशन अच्छा था तो उनकी बातें दिलों दिमाग में घर करती जाती थी। लिहाज़ा आमिर ने वीडियो बनाने का प्लान किया।  खालिस लखनऊ वाला एक्सेंट , सलाम करने का अंदाज़ , शिकवा शिकायत , मेहमानो की चुगली ये सब कुछ आमिर ने अपने वीडियो में डालना शुरू किया और उनका पहला वीडियो हिट हुआ दिसंबर 2022 में।  

 

7 लाख से ज़्यादा फालोवर 

इंस्टाग्राम पर आमिर के 7 लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं फेसबुक पर 166 K फॉलोवर हैं और यूट्यूब पर 271 K फॉलोवर हैं। आमिर ने बताया की उनका पहला वीडियो दुपट्टे में हिट हुआ था जिसेक बारे में वो कहते हैं कई बार सोचा फीमेल कैरेक्टर के लिए दुपट्टा ओढ़ना चाहिए लेकिन ये सोच कर की लोग क्या कहेंगे नहीं ओढ़ा और फिर दिसंबर में  चिकन गुनिया हुआ था बस दुपट्टा ओढ़ा और बना दिया वीडियो।  वीडियो वायरल हो गया और मैं समझ गया की लोगों को दुपट्टे वाली बाजी चाहिए। 

 

फेक आईडी है बड़ी परेशानी 

आमिर कहते हैं सोशल मीडिया के नुकसान और फायदे दोनों हैं फायदा ये  है की लोगों को पहचान मिल रही है नुकसान ये हैं की लोग वीडियो डाउनलोड करके फेक आईडी बनाते हैं और आमिर के नाम पर फॉलोवर इकठ्ठा कर रहे हैं।  उन्होंने कई बार इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरिफाई के लिए रिक्वेस्ट डाली लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट वेरिफाई नहीं किया।  ये फेक आईडी वाले इतने शातिर हैं की वो आमिर के वीडियो डाउनलोड करके फेक अकाउंट पर पोस्ट करते हैं और पैसे कमाते हैं। 

पहचान तो मिली लेकिन सोशल लाइफ पर पड़ा असर 

आमिर कहते हैं सोशल मीडिया ने मुझे इतनी शोहरत दिया की मैं लखनऊ के बाहर भी जाता हूं तो लोग पहचान लेते हैं लेकिन एक साल हो गया अकबरी गेट पर खाना नहीं खाने जा सका।  लोग पहचानते हैं घर से निकलता हूं तो फोटो खिंचवाने लगते हैं।  हर आदमी कहता है देखो लखनऊ की बाजी जा रही हैं। 

 

प्रमोशनल वीडियो से होती है अर्निंग 

आमिर ने बताया की उन्हें यूट्यूब से अर्निंग होती है साथ ही इंस्टा पर प्रमोशनल वीडियो से अच्छे पैसे मिल जाते हैं। आमिर को अपने दोस्तों के साथ घूमना क्रिकेट खेलना और स्नूकर बहुत पसंद हैं।  फिलहाल  उनका पूरा फोकस अपने कंटेंट पर रहता हैं।  वहीं लखनऊ की बाजी के साथ कई और भी कैरेक्टर आमिर के वीडियो  में नज़र आते हैं। कुल मिलाकर अब आमिर की 5,6 लोगों की टीम बन चुकी हैं जो कंटेंट पर काम करती है। 

लोगों से मिला प्यार 

आमिर ने बताया की लोग तरह तरह के कमेंट करते हैं।  चूंकि मौजूदा समय लोग काफी डिप्रेशन में जी रहे हैं।  किसी के पास रोज़गार नहीं है , किसी का ब्रेकअप हो गया  है।  किसी की शादी असफल रही।  ऐसे में आमिर के वीडियो सबको गुदगुदाने का काम करते हैं और लोगों के चेहरे पर स्माइल बिखेरते हैं। उन्होंने  बताया की आशियाना में एक बुज़ुर्ग महिला आमिर से मिल गयीं जो आमिर के वीडियो की रेगुलर व्यूअर थीं।  उन्होंने आमिर को बेतहाशा दुलार और दुआओं से नवाज़ा।  आमिर कहते हैं ये मोहब्बत ही असल कमाई है। 

ये भी पढ़ें

नौ देशों में चिकनकारी की दिया ट्रेनिंग- अब केंद्र सरकार पदम श्री से कर रही है सम्मानित...