होशियारपुर, पंजाब के रहने वाले रितेश जैन के इनोवेशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सेंट्रल हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट से मान्यता प्राप्त कलाकार रितेश ने टेक्नोलॉजी का यूज कर पत्थर पर गोल्ड कोटिंग की। उनके काम को स्टार्टअप इंडिया का DIPP रिकॉग्निशन भी मिला है।
लुधियाना। होशियारपुर, पंजाब के रहने वाले रितेश जैन के इनोवेशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सेंट्रल हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट से मान्यता प्राप्त कलाकार रितेश ने टेक्नोलॉजी का यूज कर पत्थर पर गोल्ड कोटिंग की। उनके काम को स्टार्टअप इंडिया का DIPP रिकॉग्निशन भी मिला है। माई नेशन हिंदी से बात करते हुए रितेश जैन कहते हैं कि साल 2007 से छोटे लेबल से काम शुरु किया था। फिर धीरे-धीरे समझ में आना शुरु हो गया। साल 2015-2016 के बाद पॉपुलर होना शुरु हुआ और फिर पत्थर पर गोल्ड कोटिंग के 4 वर्ल्ड रिकॉड बने। आपको बता दें कि DIPP द्वारा सर्टिफाइड स्टार्टअप इंटर-मिनिस्टिरियल बोर्ड से किसी अन्य लाइसेंस के बिना बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual property Rights) से संबंधित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यहां से आया 'थिक गोल्ड कोटेड ज्वेलरी' बनाने का आइडिया
रितेश जैन कहते हैं कि साल 2007 से ही ज्वेलरी के फैमिली बिजनेस में पिता के साथ काम सीखने लगे। पहले ज्वेलरी प्लेटिनम वाले कंसेप्ट पर चल रही थी। थोड़े दिन बाद उसकी पॉलिश खराब हो जाती थी। लोगों को स्किन प्रॉब्लम भी होती थी तो सोचा कि यदि गोल्ड कोटिंग को थोड़ा थिक किया जाए तो लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी और इसी सोच के साथ उन्होंने गोल्ड कोटिंग की दिशा में कदम आगे बढ़ाएं।
कम बजट की ज्वेलरी बनाते-बनाते, बनाने लगे स्टैच्यू
रितेश को इसमें सफलता भी हासिल हुई। कम बजट में ज्वेलरी बनाने लगें। देश के जाने-माने लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने भी इनसे गोल्ड कोटेड सोना खरीदा। रितेश कहते हैं कि जैसे मंदिरों पर शुद्ध सोना चढ़ा हुआ है, आज तक जस का तस पड़ा है। वैसे ही ज्वेलरी की गोल्ड कोटिंग भी है। उन्होंने शहीदों के सम्मान में गोल्ड कोटेड 'सोल्जर्स हैट' भी बनाया। इसके लिए उन्हें इंडियन प्राइड अवार्ड भी मिला। रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने उन्हें यह अवार्ड दिया। उन्होंने मार्बल के कई गोल्ड कोटेड स्टैच्यू भी बनाएं।
शहीदों की याद में बनाया गोल्ड कोटेड 'सोल्जर्स हैट'
रितेश कहते हैं कि उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों को लेकर एक वीडियो देखा। वहीं से सोल्जर्स हैट बनाने का आइडिया आया, जो दुनिया में आज तक किसी ने नहीं बनाई। सोल्जर्स हैट बनाने का मकसद शहीदों को सम्मान देना था, इसके लिए मुंबई गए, डिजाइन बनवाया, रेजिन मार्बल से शहीदों की प्रतिमाएं बनवाई। उस पर 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड कोटिंग की। तीन महीने का समय और तकरीबन 2 लाख रुपये खर्च हुए। सोल्जर्स हैट में 4 ग्राम सोना यूज हुआ है। उस पर तिरंगा भी लगा है।
रितेश के नाम 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड
रितेश जैन ने शहीद भगत सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी की भी गोल्ड कोटेड प्रतिमा बनाई है। भगवान महावीर स्वामी की मार्बल की प्रतिमा पर 20 ग्राम 24 कैरेट सोने का पतरा चढ़ाया। गोल्ड कोटिंग के इस काम ने 'वर्ल्ड थिकेस्ट कोटिंग' की श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। इसके अलावा इंडिया बुक आफ रिकॉर्डस, एशिया बुक आफ रिकार्डस और इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्डस में भी उनका नाम दर्ज हुआ। अनोखे इनोवेशन के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।
नाइट्रिक एसिड टेस्ट पास प्रोडक्ट
मौजूदा दौर में सोना इतना महंगा हो गया है कि हर व्यक्ति का इसे परचेज कर पाना आसान नहीं है। रितेश ने इसी को ध्यान में रखते हुए यह इनोवेशन किया। कम बजट में भी कोई अपन पंसदीदा डिजाइन की बनी ज्वेलरी को गोल्ड कोटेड करा सकता है, चाहे वह किसी भी मेटल पर बनी हो, पर देखने में बिल्कुल रियल लगती है। उनके बनाए प्रोडक्ट नाइट्रिक एसिड टेस्ट पास हैं।
Last Updated Oct 4, 2023, 4:40 PM IST