कौशाम्बी। यूट्यूब पर एक देहाती मैडम नाम के चैनल ने तहलका मचा रखा है। इनके वीडियो न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी यूजर वायरल करते रहते हैं जिसमें एक देहाती महिला लोगों को अंग्रेजी बोलने के लिए प्रेरित करती है दरअसल इस महिला का नाम है यशोदा लोधी । माय नेशन हिंदी से यशोदा ने अपने चैनल के बारे में और अपने बारे में विस्तार से बताया।

कौन है यशोदा 

यशोदा उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रहने वाले हैं उनके पति दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे जिससे 300 रुपये मिलते थे। यशोदा कहती है मेरा जन्म गरीब परिवार में हुआ था ।मेरे माता-पिता को बेटी नहीं चाहिए थी इसलिए उन्होंने मेरी परवरिश के लिए बुआ के पास भेज दिया। उन्होंने ही मुझे पाला पोसा है। 12वीं तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने के बाद यशोदा ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और फिर ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया।

पति के एक्सीडेंट के बाद खाने के लाले पड़े

कॉलेज में  यशोदा की मुलाकात उनके पति से हुई, और दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन परिवार शादी के लिए नहीं माना । बुआ और फूफा की नजर में प्यार करना  गलत काम था । लिहाजा उन्होंने यशोदा को उनके माता-पिता के पास भेज दिया, घर पहुंची तो मां बाप ने मुंह मोड़ लिया। दोनों ने शादी कर लिया लेकिन यशोदा को ससुराल वालों ने भी नहीं अपनाया। इसलिए वह अपने पति के साथ अलग रहने लगीं। शादी के 2 साल बाद यशोदा के पति का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद घर में खाने के लाले पड़ गए । यशोदा और उनके पति कर्ज़दार हो गए।

कोविड में मिली जीवन की नई दिशा

यशोदा ने बताया कि साल 2021 में उन्होंने  मोबाइल फोन खरीदा और सोशल मीडिया पर सर्च के दौरान संदीप महेश्वरी का मोटिवेशनल वीडियो देखें जिससे उन्हें पता चला कि घर बैठकर कैसे पैसा कमाया जा सकता है। चुकी यशोदा को मोबाइल और टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने धीरे-धीरे अंग्रेजी सीखना शुरू किया। यशोदा ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और 26 दिसंबर 2022 को अपने चैनल पर पहला वीडियो बनाया। वीडियो ज्यादा चला नहीं, यशोदा वीडियो डालती रहीं। फिर उन्होंने इंग्लिश स्पीकिंग का वीडियो अपलोड किया और वीडियो वायरल हो गया। यूट्यूब पर यशोदा कंटेंट के बारे में सिखाती रही साथ में अंग्रेजी भी यूट्यूब पर ही सीखती रहीं।

यशोदा से बन गई देहाती मैडम

यशोदा कहती हैं मैंने अपना पहला वीडियो आलू के खेत में बनाया था जिसका टॉपिक था अंग्रेजी बोलने के डर से कैसे निकले। यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने देहाती मैडम बुलाने लगे। यूट्यूब से जो पहले पैसा आया वह यशोदा ने अपने सास ससुर  को दिया। आज यशोदा यूट्यूब से महीने में ₹100000 कमाती हैं। धीरे-धीरे करके उन्होंने सारे कर्ज अदा किया और परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लिया।

ये भी पढ़ें

लाइब्रेरी जहां कांजीवरम,बनारसी, सिल्क साड़ियां, ब्राइडल लहंगे मिलते हैं बस 500 रुपये में...