Success Story: सिविल सर्विस एग्जाम में हर साल लाखों एस्पिरेंट्स शामिल होते हैं। काफी कम संख्या में लोग सफल होते हैं। हार्ड वर्क, स्ट्रेटजी समेत तमाम फैक्टर पर ध्यान देना होता है। एग्जाम की अग्निपरीक्षा पास कर निकले लोगों की कहानी औरों को इंस्पिरेशन देती है। आज हम यूपीपीसीएस में पहली रैंक पाए सिद्धार्थ गुप्ता की सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं।
Success Story: देवबंद (सहारनपुर, यूपी) के किराना व्यापारी के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने साल 2018 से सिविल सर्विस की तैयारी शुरु कर दी थी। तीन बार यूपीएससी में असफलता मिलने के बाद UP PCS एग्जाम में किस्मत आजमाई। साल 2022 के एग्जाम में सक्सेस मिली, नायब तहसीलदार बने। UP PCS 2023 एग्जाम में फर्स्ट रैंक हासिल कर एसडीएम बने। माय नेशन हिंदी से उन्होंने अपनी जर्नी शेयर की है।
सोशल मीडिया के एडिक्शन से बचें
आम तौर पर एस्पिरेंट्स के बीच माना जाता है कि सोशल मीडिया की वजह से डिस्ट्रैक्शन बढ़ता है। सिद्धार्थ कहते हैं कि यह दोधारी तलवार है। उन्हें सोशल मीडिया से काफी हेल्प मिली। यूट्यूब पर कुछ ज्ञानवर्धक चैनल देखने से जानकारी बढ़ती थी। उन्होंने गवर्नमेंट के सोशल मीडिया पेजेज फॉलो कर रखे थे। जिससे नयी-नयी चीजों की जानकारी होती थी। उनका मानना है कि सोशल मीडिया का एडिक्शन नहीं होना चाहिए। लोगों को इस पर टाइम वेस्ट करने से बचना चाहिए।
पहले इंटरव्यू में स्ट्रेस, दूसरे में बेहतर
सिद्धार्थ कहते हैं कि पिछले साल जब मेरा चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था। उस समय इंटरव्यू के दौरान काफी स्ट्रेस था। इसी वजह से मेरे मार्क्स ठीक नहीं आए। इस बार जॉब में था तो इंटरव्यू के दौरान कांफिडेंस था। इस वजह से इंटरव्यू में खुद को अच्छे से प्रेजेंट कर पाया। उनसे इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप लोगों के अंदर राष्ट्र हित की भावना कैसे जगाओगे?
इंटरव्यू में पूछे गए थे ऐसे सवाल
आप नायब तहसीलदार के पद पर हो तो अपनी तहसील में करप्शन कैसे रोकेंगे?
-फाइलें समय से निस्तारित करेंगे। छवि साफ सुथरी रखेंगे ताकि हम अपने सबआर्डिनेट को बोल सकें कि आप ठीक से काम करिए। कुछ गलत नहीं करना है और दूसरों को भी नहीं करने देना है।
इंटीग्रिटी क्या होती है आप अपनी लाइफ का कोई उदाहरण बताइए। जब आपने इंटीग्रिटी शो की हो?
-मैं ट्रैफिक लाइट पर बाइक चला रहा हूं। सिग्नल रेड है पर वहां कोई पुलिस वाला नहीं खड़ा है, मैं जा सकता हूं, मेरा चालान नहीं हो सकता। फिर भी मैं वहां रूकता था। यह इंटीग्रिटी थी कि नियम तोड़ना गलत है।
किताबें पढ़िए और उनके बारे में जानिए भी
सिद्धार्थ अपना अनुभव शेयर करते हुए कहते हैं कि यूपी पीसीएस के इंटरव्यू में उनसे ट्रेनिंग और शेरशाह मूवी के बारे में भी पूछा गया था। आमतौर पर इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपने हाल ही में कौन सी बुक पढ़ी है। पिछली बार यूपीपीएससी और यूपीएससी के इंटरव्यू में उनसे यह सवाल पूछा गया था। तैयारी के दौरान वह हिंदी और इंग्लिश के न्यूज पेपर पढ़ते थे। करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी कर अपना व्यूज बनाते थे।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- सिद्धार्थ गुप्ता कहते हैं कि जितना भी पढ़ें, नियमित पढ़ें।
- हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें।
- इधर-उधर की चीजों में टाइम वेस्ट करने के बजाए अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।
- पढ़ाई के अलावा सोशल लाइफ भी रखें।
- पियर ग्रुप ऐसा बनाएं, जिसमें एस्पिरेंट्स भी शामिल हों।
Last Updated Feb 1, 2024, 9:44 PM IST