Inspiring Story: UP के गाजियाबाद की रेणु शर्मा ने शिक्षक की नौकरी छोड़कर 'सिया किचन एंड कैफे' शुरू किया। बेटी की परवरिश के लिए उन्होंने यह फैसला लिया और अब उनका स्टार्टअप सफल बिजनेस में बदल चुका है। पढ़ें उनकी प्रेरणादायक कहानी!
Inspiring Story Renu Sharma: 08 मार्च को इंटरनेशनल वूमेंस डे (International Women's Day) है। इस अवसर पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता के पीछे के संघर्ष की एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जो यूपी के गाजियाबाद शहर की एक शिक्षिका से जुड़ी हुई है। यहां की रेणु शर्मा ( business woman) ने अपने साहस और मेहनत से एक मिसाल कायम की है। उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप 'सिया किचन एंड कैफे' शुरू किया। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन आज वह एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में पहचानी जाती हैं।
business woman बनने से पहले बेटी के लिए छोड़ी नौकरी
रेणु शर्मा एक स्कूल टीचर थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी ज़िंदगी बदल गई। जब उन्होंने अपनी बेटी सिया को जन्म दिया, तो उनके लिए नौकरी और बच्ची की परवरिश में संतुलन बनाना मुश्किल हो गया। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया, ताकि वह अपनी बेटी को पूरा समय दे सकें। लेकिन उन्होंने ठान लिया कि वह सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहेंगी। इसी सोच के साथ उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और "सिया किचन एंड कैफे" की नींव रखी।
यह भी पढ़ें... IAS अधिकारी की इस पहल ने बदली गंगा घाटों की सूरत, रहस्य जानकर आप चौंक जाएंगे!
रेनू शर्मा के संघर्ष से सफलता तक का सफर
शुरुआती दौर आसान नहीं था। रेणु को अपने परिवार और समाज से कई सवालों का सामना करना पड़ा। बिजनेस को सफल बनाने के लिए उन्होंने रोज़ 14 से 16 घंटे तक मेहनत की। उनकी लगन और मेहनत रंग लाई, और धीरे-धीरे उनका कैफे लोगों के बीच फेमस होने लगा। आज, सिया किचन एंड कैफे गाजियाबाद में 4.9 की शानदार रेटिंग के साथ लोकप्रिय स्थान बन चुका है। यहां की स्वादिष्ट पेस्ट्री, केक और अन्य डिशेज लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं।
शिक्षिका रेनू शर्मा का भविष्य में और बड़ा करने का सपना
रेणु शर्मा यहीं नहीं रुकना चाहतीं। वह अपने कैफे को और बड़ा करने और एक ब्रांड बनाने की योजना बना रही हैं। उनकी कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखती हैं।
रेनू शर्मा का सफलता का मंत्र – "सपनों को कभी मत छोड़ो"
रेणु शर्मा की कहानी इस बात का सबूत है कि अगर आपके पास जुनून और मेहनत करने का जज़्बा है, तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं होता। उनकी यह सफलता उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देखती हैं।
यह भी पढ़ें... Success Story: कभी स्कूल तक पहुंचना था मुश्किल, अब लंदन में पढ़ाई! कैसे बदली गांव की आदिवासी लड़की की किस्मत?
Last Updated Mar 5, 2025, 10:44 AM IST