UPSC CSE 2023 Topper Ayan Jain: मध्य प्रदेश के पूर्व आईपीएस मुकेश जैन के घर मंगलवार को बड़ी खुशखबरी आई। यूपीएससी 2023 फाइनल रिजल्ट में छोटे बेटे अयान जैन ने भी 16वीं रैंक हासिल की है। यूपीएससी 2020 में बड़े बेटे अर्थ जैन को भी 16वीं रैंक मिली थी। वर्तमान में वह उज्जैन में बतौर एसडीएम पोस्टेड हैं। यह संयोग देखकर परिवार अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रहा है। दोनों बेटे अब आईएएस बन गए हैं और दोनों को यूपीएससी में 16वीं रैंक हासिल हुई। 

यूपीएससी 2022 में आई थी 87वीं रैंक

यूपीएससी 2023 में मध्य प्रदेश के 27 छात्र सफल हुए हैं। 24 साल के अयान का यूपीएससी में तीसरा प्रयास था। पिछली बार उनकी 87वीं रैंक आई थी और उन्हें भी अपने पिता की तरह आईपीएस कैडर मिला था। अपनी रैंक सुधारने के लिए छुट्टी लेकर फिर एग्जाम की तैयारी में जुट गए। उनके परिवार में कई आईएएस और आईपीएस हैं। पिता के अलावा चाचा उपेंद्र जैन भी आईपीएस हैं। बड़े भाई अर्थ जैन भी आईएएस बन चुके हैं। 

आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग

अयान जैन ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली। परिवार में पहले से ही कई लोग यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर चुके थे। इससे अयान को कॅरियर का आइडिया था। साल 2019 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। उस समय वह बीटेक थर्ड इयर में थे। वह कहते हैं कि यदि आपने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला किया है तो समय से तैयारी पर ध्यान दें। कॉलेज की पढ़ाई भी अच्छी तरह करें। ताकि बैकअप का एक विकल्प आपके पास बना रहे।

डेली 9 से 10 घंटे की पढ़ाई

अयान ने सिविल सर्विसेज की तरफ जाने का फैसला अचानक नहीं लिया, बल्कि पहले साल अपने दोस्तों के साथ कॅरियर के आप्शन देखें। फिर सिविल सर्विस की तैयारी का निर्णय लिया। डेली 9 से 10 घंटे पढ़ाई की। वह कहते हैं कि बहुत सारे लोग आफिस में काम करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लेते हैं। यह बहुत कठिन परीक्षा है। साथ ही समय भी इसमें लगता है। इसलिए पूरी जर्नी के दौरान एनर्जी बरकरार रहनी चाहिए। 

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

अयान का कहना है कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के समय सोशल मीडिया से दूरी बनाई। व्हाट्सएप को बिल्कुल छोड़ दिया था। हालांकि मूड को फ्रेश करने के लिए सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल किया जा सकता है। शुरूआती दिनों में रात के समय पढ़ाई करता था। पर जब एग्जाम के दिन नजदीक आएं तो फिर दिन में पढ़ाई शुरू कर दी। समय के हिसाब से अपना रूटीन बनाया जा सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान कुछ दोस्तों से फोन पर बात हो जाती थी। 

ये भी पढें-UPSC Toppers 2023: पिता बेचते हैं गुमटी में किताबें, बेटे ने यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास..