UPSC Success Story: बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य मोहन सिन्हा को उनके दादा की वर्दी वाली तस्वीर पुलिस सेवा में जाने के लिए इंस्पायर करती थी। उनके दादा कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा डीएसपी थे।
UPSC Success Story: बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य मोहन सिन्हा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (AC) परीक्षा, 2023 में 29वीं रैंक हासिल की है। उनका सपना अब सच हुआ है, जो वह अपने दादा कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा की वर्दी वाली तस्वीर देखकर देखा करते थे। उनके दादा डीएसपी थे। उनकी तस्वीर से आदित्य इतने इंस्पायर हुए कि इंजीनियरिंग के बाद स्टार्टअप छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।
बेटे ने पूरा किया पिता का सपना
मुजफ्फरपुर के छाता चौक के रहनवाले आदित्य मोहन सिन्हा असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं। वह कहते हैं कि घर में दादा की वर्दी वाली तस्वीर देखकर उन्हें खुशी होती थी। उसी तस्वीर से इंस्पायर होकर पुलिस सेवा में जाने का निर्णय लिया था। आदित्य के पिता अमर मोहन प्रसाद का कहना है कि शुरूआती दिनों में लगता था कि बेटे को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। पर उसकी मेहनत रंग लाई। मैं भी अपने पिता की तरह पुलिस सेवा में जाना चाहता था। पर वह सपना पूरा नहीं हो सका। अब बेटे ने मेरा सपना पूरा किया।
इंजीनियरिंग के बाद स्टार्टअप
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आदित्य का प्लेसमेंट हुआ। उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर बेंगलुरु में एक स्टार्टअप भी शुरू किया था। पर उनका मन पुलिस सेवा में जाने का था। इसलिए काम छोड़कर घर लौटें और वर्दी वाली गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुट गए।
दूसरे अटेम्पट में मिली सक्सेस
आदित्य मोहन सिन्हा ने पहले अटेम्पट में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया था। पर शारीरिक परीक्षा में फेल हो गए। फिर दूसरे अटेम्पट की प्रिपरेशन शुरू कर दी। पहले प्रयास की कमियों से सीखकर आगे बढ़े और अब सशस्त्र सीमा पुलिस बल में देश भर में 29वीं रैंक हासिल की है। आदित्य कहते हैं कि धैर्य और परिश्रम के साथ सेल्फ स्टडी के दम पर उन्हें सक्सेस मिली है।
506 पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन
आपको बता दें कि यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (AC) परीक्षा, 2023 में कुल 506 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। उनमें 186 BSF, 120 सीआरपीएफ, 100 CISF, 58 ITBP और 42 SSB के लिए थे।
Last Updated Jul 6, 2024, 7:33 PM IST