नई दिल्ली। चक्रवात बुलबुल ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक दर्जन लोगों की जान ले ली है। वहीं इस चक्रवाती तूफान के कारण 2.73 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। हालांकि अब इसका खतरा कम हो गया है। क्योंकि इसने अपनी दिशा पड़ोसी देश बांग्लादेश की तरफ कर दी है।

बुलबुल चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं ओडिशा में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक इस भीषण तूफान के कारण  पश्चिम बंगाल में ही 2.73 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं ओडिशा में भी हजारों परिवारों के इस तूफान के कारण प्रभावित होने की खबर है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के तटीय हिस्सों में भी रविवार को भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चली।

हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को इसका प्रभाव कम था। लेकिन इस तूफान के कारण दो लोगों की मौत होने की खबर राज्य से आ रही है। वहीं शनिवार को ओडिशा के ज्यादातर जिले इस तूफान से प्रभावित थे और पेड़ उखड़ गए थे और सड़के टूट गई थी। राज्य के 15 जिले इससे प्रभावित थे। हालांकि राज्य के आपदा और राहत विभाग ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी। जिसका असर यहां पर ज्यादा नहीं पड़ा। लेकिन भारी बारिश और तेज तूफान के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।

अब ये चक्रवात 'बुलबुल' बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। लेकिन इससे पहले ये पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में दस्तक देकर तबाही मचा चुका है। फिलहाल राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस तूफान के कारण 10 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। इस तूफान के कारण तेज हवाओं के चलते सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बिजली के तार टूट गये। पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक राज्य में चक्रवात के कारण 2,473 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और अन्य 26,000 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 2.73 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं।