पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में महाभारत शुरू हो गई है। हालांकि लालू के परिवार में पिछले एक साल से विवाद बना हुआ है। लेकिन इस बार ये विवाद पुलिस थाने तक चला रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये मामला राजनैतिक मामला बन सकता है। फिलहाल लालू की बहू ऐश्वर्या के पिता और लालू के समधी बेटी को न्याय दिलाने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर धरने पर बैठे हैं।

लालू को सजा हो चुकी है और वह रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं। हालांकि का स्वास्थ्य भी खराब है और ऐसे में लालू के परिवार में चला विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। वहीं लालू के समधी चंद्रिका राय राबड़ी देवी के आवास के बाहर धरना दे रहे हैं। कल रात को ही चंद्रिका राय राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आवास पर अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने गए थे और इसके बाद वापस लौटने के बाद वह राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर बेटी को अधिकार और न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं।

वहीं लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के आवास के भीतर धरने पर बैठी हैं। असल में रविवार को ही ऐश्वर्या राय ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर  पर अपनी सास और ननद राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस राबड़ी के आवास पर पहुंची थी। तेज प्रताप यादव से अनबन होने के बाद ऐश्वर्या कई महीनों से राबड़ी देवी के साथ ही रह रही है।

लेकिन तेज प्रताप अपने दूसरे सरकारी आवास में अकेले रह रहे हैं। अब ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि राबड़ी उसे खाना नहीं देती है और ननद मीसा भारती उसे प्रताड़ित करती है। फिलहाल बहू ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बाकी सदस्यों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करा रही है।