इस कैंपेन का तानाबाना प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की उपलब्धियों के इर्दगिर्द बुना गया है। पार्टी की ओर से एक सेलफोन रिंगटोन भी लांच की गई है। साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों के 'महागठबंधन' पर तंज कसते हुए 'निर्णायक नेतृत्व बनाम महामिलावट' नाम से एक मीम भी बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने अपना आधिकारिक ऑडियो-वीडियो कैंपेन जारी कर दिया है। इसमें 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नारा दिया गया है।
"
इस कैंपेन का तानाबाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की उपलब्धियों के इर्दगिर्द बुना गया है। इसके अलावा पार्टी की ओर से एक सेलफोन रिंगटोन भी लांच की गई है। साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों के 'महागठबंधन' पर तंज कसते हुए 'निर्णायक नेतृत्व बनाम महामिलावट' नाम से एक मीम भी बनाया गया है।
"
इस कैंपेन में सरकार के विभिन्न तबकों के लिए मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। इसमें किसानों से जवानों तक, भारत की दुनिया में बढ़ती धमक, ए-सैट मिसाइल टेस्ट के बाद भारत की अंतरिक्ष में सामरिक पहुंच और कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदमों को दर्शाया गया है। कैंपेन में पाकिस्तान में बालाकोट समेत दो सर्जिकल स्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ सरकार के कड़े रुख के तौर पर पेश किया गया है।
"
"
"
पार्टी की ओर से जारी वीडियो और पोस्टरों में पीएम मोदी फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र है। इनमें किसानों को सीधे बैंक में ट्रांसफर वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन, भारत को अंतरिक्ष की महाशक्तियों के विशेष क्लब में शामिल करने वाले ए-सैट टेस्ट, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने लाखों शौचालय, बीपीएल परिवारों के लिए उज्जवला योजना और मध्य वर्ग एवं युवा कामगारों के बजट में आयकर में दी गई विशेष छूट जैसे ऐलान को शामिल किया गया है।
"
"
"
एक कैंपेन वीडियो में आतंकियों की तुलना मच्छरों से की गई है। पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदम और आतंकवाद के खात्मे के लिए पीएम मोदी को दोबारा से चुने जाने का कारण बताया गया है।
Last Updated Apr 7, 2019, 6:08 PM IST
official audio-visual campaign
BJP
Phir Ek Baar Modi Sarkar
Prime Minister Narendra Modi
Decisive leadership
Mahamilavat
mahagathbandhan
flagship welfare schemes
farmers
soldiers
A-Sat test
Black money
surgical strikes
Pakistan
Balakot
terrorism
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
One rank One Pension
Mission Shakti
Swachh Bharat campaign
Ujjwala Yojana
BPL families
middle class