मध्य प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो से भूचाल आ गया है। इसमें कमलनाथ मुस्लिम नेताओं से चुनाव होने तक चुपचाप सबकुछ सहने और संघ से सतर्क रहने की बात कह रहे हैं। भाजपा इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। उसका आरोप है कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को हिंदू बताने का 'ढोंग' कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता खुलकर ‘फूट डालो सत्ता पाओ’की राजनीति कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी को निपटा चुकी है। 

इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं, "आज इनके आरएसएस वोटर क्या कर रहे हैं, आरएसएस के जो कार्यकर्ता हैं वो क्या कर रहे हैं..मुझे जानकारी है, आरएसएस के जो लोग इन्होंने फैलाए हुए हैं, में तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं, उनके आरएसएस क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है, यहां तो उनके लिए सुबह आओ रत को चले जाओ और बड़ा आसान है, उनका एक ही स्लोगन है अगर हिंदू को वोट देना है तो हिन्दू शेर मोदी को वोट दो और अगर मुसलमान को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो।"  वीडियो में आगे कहा गया है 'केवल दो लाइन और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते, यह इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पडेगा, आपको उलझाने की कोशिश करेंगे| हम इनसे बाद में निपट लेंगे, लेकिन मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा।" वायरल हुए इस वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। 

"

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, हिंदुओं के सामने मुसलमानों को बुरा भला कहना और मुसलमानों के समाने हिंदुओं को बुरा भला कहना कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। कांग्रेस पार्टी देश में फूट डालो और राज करो की राजनीति को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा, संघ और हिंदुओं को निपटाने की बात जिस तरह से कमलनाथ ने की है, वो निंदनीय है। कमलनाथ और राहुल गांधी सुन लीजिये, देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी को निपटा चुकी है।