चेन्नई के मरीना बीच में रविवार के दिन तीन इंजीनियरिंग छात्र डूब गए। रिपोर्टों के मुताबिक, चेन्नई पुलिस का मानना है कि तैरने गये तीनों छात्र समुद्र में डूब गए थे,  जिनमें से एक छात्र का मृत शरीर लहरों के सहारे तट तक आ गया जबकि अन्य दो छात्रों का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया हैं।

ये दुखद घटना 9 दिसंबर को उस वक्त घटी जब, श्रीपेरंबुदुर के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के आठ छात्र मरीना बीच पर आये थे, रिपोर्टों के अनुसार ये सभी आठ छात्र कॉलेज में छात्रावास में रहते हैं और मरीना बीच घूमने आए थे।

तीन छात्रों की पहचान धर्मपुरी के जयकेरथी वर्मा, तिरुमुल्लाईवैल के दिनेश और तिंडीवनम के भारद्वाज के रूप में हुई है। उस दिन बीच पर इनमें से तीन ने समुद्र में खेलने का फैसला किया जबकि अन्य पांच ने तट पर ही रहे। कुछ समय बाद छात्रों ने अपने दोस्त को समुद्र में ना देख उनकी तलाश शुरू कर दी।

छात्रों ने अपने लापता दोस्तों की चप्पलों को लहरों के साथ तैरता देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। रिपोर्टों के मुताबिक, इस क्षेत्र के मछुआरों ने भी लापता छात्रों की तलाश शुरू कर दी।

रविवार की शाम को, दिनेश का शरीर लहरों के सहारे किनारे तक आ गया जबकि अन्य दो छात्र अभी भी लापता हैं। चेन्नई पुलिस ने दिनेश की शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए रॉयपेटा सरकारी अस्पताल भेज दिया है और उसी पर FIR दर्ज की है।