गुरुग्राम के पॉश इलाके के मकान में मिला 10 फुट लंबा अजगर

गुरुग्राम के पाश इलाके डीएलएफ-फेस 5 के एक मकान की तीसरी मंजिल में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। 10 फीट के इस इंडियन रॉक अजगर को मकान के तीसरे फ्लोर से निकाला गया। इस अजगर की उम्र करीब 10 साल है ओर वजन 11 किलोग्राम। मेडिकल टेस्ट के बाद इस अजगर को सोमवार को अरावली में छोड़ दिया गया।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

गुरुग्राम के पाश इलाके डीएलएफ-फेस 5 के एक मकान की तीसरी मंजिल में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। 10 फीट के इस इंडियन रॉक अजगर को मकान के तीसरे फ्लोर से निकाला गया। इस अजगर की उम्र करीब 10 साल है ओर वजन 11 किलोग्राम। मेडिकल टेस्ट के बाद इस अजगर को सोमवार को अरावली में छोड़ दिया गया।
  
गुरुग्राम के पाश इलाके डीएलएफ फेस 5 के मकान की तीसरी मंजिल में अजगर मिलने से दहशत का माहौल है । मकान में रहने वाले विनय की माने तो रात लगभग 10 बजे जब वो घर पहुचे तो उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी , पहले तो उन्होंने सोचा कि बिल्ली आदी होगी लेकिन जब उन्होंने लाइट आन की तो उनके होश उड़ गए और सामने लगभग 10 फुट लम्बा रॉक पाइथन था। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना सोसायटी प्रबन्धन को दी जिसके बाद वन्यजीव अधिकारियों को बुलाया गया। विनय की माने तो रॉक पाइथन पेड़ के सहारे तीसरी मंजिल तक पहुचा होगा जिसके बाद अब पेड़ की छटाई करवा दी गई है।


वन्यजीव विभाग को रविवार रात 11 बजे इलाके में अजगर के होने की खबर की गई। वन्यजीवों के लिए काम करने वाले अनिल गंडास ने कहा, “जब मैं करीब 11:30 बजे वहां पहुंचा तो घर के गेट के बाहर 8-10 सिक्यॉरिटी गार्ड्स थे। उन्होंने कहा कि घर के अंदर एक सांप है और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया है। जब मैं अंदर घुसा तो थर्ड फ्लोर पर वह लिविंग रूम में था। उसे पकड़ने के लिए औज़ार का इस्तेमाल किया गया तो वह किचन में भाग गया। उसे पकड़ने में करीब 15 से 20 मिनट लग गए”।


रिहायशी इलाकों में अब तक 15 से ज्यादा अजगर मिले हैं जो कि ज्यादा बारिश की वजह से रिहायशी इलाकों में पहुच रहे हैं। 

Related Video