प्रधानमंत्री मोदी की नई नीतियों की वजह से रोजगार के अवसरों में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदू भूषण ने यह जानकारी दी है। 

इंदू भूषण ने बताया कि नई स्वास्थ्य योजना की वजह से स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र में दस लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे। 

वह एसोचैम की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे, जो कि मंगलवार को आयोजित की गई थी। एसोचैम उद्योग क्षेत्र का एक अग्रणी संगठन है। 

इंदू भूषण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की स्वास्थ्य योजना से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में आम जनता को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता मे सुधार आएगा।
 
उनके मुताबिक भारत में स्वास्थ्य पर खर्च अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले काफी अधिक है। स्वास्थ्य पर क्षमता से अधिक खर्च के कारण देश के 6 करोड़ लोग गरीबी में चले जाते हैं। आम जनता पर पड़ रहे इस बोझ को कम करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। 

पीएम मोदी की नई स्वास्थ्य योजना में शामिल करोड़ों लोगों को सर्विस देने के लिए लाखों लोगों की जरुरत पड़ेगी। इससे देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे। 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10.7 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देगी जबकि बाकी राज्यों का अंश होगा।