नई दिल्ली--पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर के केंद्र सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा।

सरकार इस सिक्के को उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को जारी कर सकती है। सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो होगा और उनका नाम देवनागरी लिपी में लिखा होगा। फोटो के नीचे उनकी जन्म तिथि 1928 से लेकर मृत्यु वर्ष 2018 भी अंकित होगी।

सिक्के के उलटे हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और मध्य में देवनागरी लिपी में सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरे तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का सिंबल और 100 रुपए लिखा होगा। 

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस स्मारक सिक्के की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। मुंबई टकसाल जल्द ही इसकी डाई बनाकर ढलाई शुरू कर सकती है। 

अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म 25 दिसंबर, 1928 को हुआ था और उनकी मृत्यु 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त 2018 को हुई थी। वाजपेयी 1996 में 13 दिन, 1998 में 13 महीने और 1999 में पांच साल के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे।

वाजपेयी के नाम पर हिमालय की चार चोटियों का नाम रखा जा चुका है, वहीं छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा जा चुका है। उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रख दिया है। इसके अलावा लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहा के नाम बदल कर अटल चौक किया जा चुका है।