गुवाहाटी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और वहीं असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकार्ड 1047 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 29 हजार के करीब पहुंच गई हैं। वहीं राज्य में सामने आए मामलों में से 219 मरीजों की शिनाख्त सिर्फ गुवाहाटी में हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 70 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1349 मरीज स्वस्थ हुए हैं और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जबकि इसी दौरान राज्य में 1047 मामले कोरोना संक्रमण के दर्ज हुए हैं। राज्य में पिछले दो दिनों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ी है। राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्विट कर जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28,791 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 20,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 8019 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में अब तक कुल 70 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में स्वास्थ्य कर्मिंयों द्वारा अभी तक 7,23,287 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 19,913 लोगों का टेस्ट किया गया है। 

देश में एक ही दिन में सामने आए करीब 50 हजार मामले

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण से 740 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि अब तक देश में 30601 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,310 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 12,87,945 हो गई।