नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण जारी है और देश में करीब 21 लाख के करीब मामले पहुंच गए हैं। वहीं देश में आठ जिलों के 13 जिले कोरोना संक्रमण के बड़े केन्द्र बने हुए हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना के मामले तेजी से आ रहे हैं। इन जिलों में असम का कामरूप मेट्रो, बिहार का पटना, झारखंड रांची, केरल का अलापुझा और तिरुवनंतपुरम जिला शामिल है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के पांच जिले इसमें शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा का गंजम, उत्तर प्रदेश का लखनऊ, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, हुगली, हावड़ा, कोलकाता और मालदा औऱ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी आ रहे हैं और यहां स्थिति काफी खराब है। जहां देश में कुल सक्रिय मामलों में मरने वालों की संख्या 9 फीसदी है तो इन जिलों में 14 फीसदी है। वहीं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के चार जिलों में रोजाना नए मामलों में इजाफा देखा गया है। इसमें असम में कामरूप मेट्रो, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, केरल में तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

चार राज्यों में 16 जिले हैं प्रभावित

देश में चार राज्यों के 16 कोरोना से प्रभावित हैं और इन जिलों में केन्द्र सरकार ज्यादा फोकस कर रही है। देश के चार राज्य गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के 16 जिले कोरोना प्रभावित हैं। इमसें गुजरात में अहमदाबाद और सूरत, कर्नाटक में बेलगावी, बेंगलुरु शहरी, कलबुर्गी और उडुपी वहीं तमिलनाडु में चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, तेनी, तिरुवल्लुर, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन और विरुधनगर कोरोना प्रभावित हैं तो इस सूची में तेलंगाना का हैदराबाद और मेडचल मालकजगिरी जिला शामिल है।