दिल्ली में मंगलवार को 1300 से अधिक केस सामने आए। इसके साथ ही इस दौरान राज्य में 27 मरीजों की जान गई है। राज्य में नए मामे सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,25,096 हो गई है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों एक बार फिर एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। जबकि राज्य में सोमवार को एक हजार से कम केस दर्ज हुए थे। वहीं दिल्ली में मंगलवार को 1300 से अधिक केस सामने आए। इसके साथ ही इस दौरान राज्य में 27 मरीजों की जान गई है। राज्य में नए मामे सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,25,096 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से लगातार मरीज उबर रहे हैं और अब राज्य में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15288 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,6,118 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 3,690 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के अस्पतालों में इस समय 15475 बेड्स हैं और इसमें से 3,517 में मरीज भर्ती हैं जबकि 11,958 बेड्स खाली हैं। इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर में कुल 9454 बेड्स हैं जिसमें से 2,136 भरे हुए हैं और 7,318 बेड्स खाली हैं। राज्य में अब तक कुल 8,51,311 नमूनों की जांच की जा सकी है और राज्य में कनटेंमेंट जोन की संख्या बढ़कर 689 पहुंच गई है।
12 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,724 मामले सामने आए हैं और इस दौरान देश में 648 लोगों की मौत हुई है। जबकि देश में कोरोना के कुल मामले 11,92,915 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण के 4,11,133 मामले सक्रिय हैं। वहीं ठीक हो चुके लोगों की संख्या 753050 तक पहुंच गई है। जबकि देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 28,732 लोगों की मौत हुई है।
Last Updated Jul 22, 2020, 10:43 AM IST