राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है और मरने वालों में बीकानेर-जयपुर में 3-3, बाडमेर में 2, अजमेर-गंगानगर-उदयपुर में1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 898 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में रिकॉर्ड 1347 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 63,977 हो गई। वहीं राज्य में 14,119 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है और मरने वालों में बीकानेर-जयपुर में 3-3, बाडमेर में 2, अजमेर-गंगानगर-उदयपुर में1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 898 तक पहुंच गई है। राज्य की राजधानी जयपुर में ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 238 तक पहुंच गई है। जबकि जोधपुर में कोरोना संक्रमम के कारण 87 लोगों की मौत हुई है वहीं भरतपुर में 65,बीकानेर में 63, अजमेर में 61, कोटा में 55, नागौर-पाली में 37-37, अलवर में 23 और धौलपुर-उदयपुर में 19, संक्रमितों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1347 नए मामलों में से जयपुर में 247, जोधपुर में 161, भीलवाड़ा में 148, धौलपुर में 106, कोटा में 90, भरतपुर में 86, चित्तौड़गढ़ में 75, नागौर-पाली में 50-50, झुंझुनूं में 42, बाड़मेर में 40 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रतापगढ में 32, सिरोही में 29, टोंक में 27, दौसा में 26, अजमेर- गंगानगर में 24-24, झालावाड़ में 23, बांरा में 19, डूंगरपुर में 14, हनुमानगढ़ में 13, जालौर में 12, चूरू में 5 और सवाईमाधोपुर में 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य के कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
प्रशासन ने स्थगित किया भृतहरिजी का मेला
वहीं राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अलवर जिले में होने वाले लोक देवता भृतहरि जी महाराज एवं पांडुपोल का मेला स्थगित कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी की गई 31 जुलाई की गाइडलाइन के मुताबिक ही मंदिर को पूर्व की तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया।
Last Updated Aug 19, 2020, 1:32 PM IST