मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी एयदुर अली पीड़िता से नाम बदलकर मिला था। उसने लड़की को अपना नाम राहुल नाथ बताया था। पुलिस ने किया गिरफ्तार।

असम के बक्शा जिले में एक मुस्लिम युवक द्वारा 14 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। लड़की हिंदू बताई जा रही है। यह घटना बोडो टेरीटोरियल एरिया के तहत आने वाले सलबारी इलाके में हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह 'लव जिहाद' का मामला है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी एयदुर अली पीड़िता से नाम बदलकर मिला था। उसने लड़की को अपना नाम राहुल नाथ बताया था। उसने पीड़िता को फुसलाने के लिए ही खुद को हिंदू बताया था। 

आरोप है कि एयदुर ने नाबालिग लड़की का दो दिन तक बलात्कार किया। पीड़ित परिवार ने गोबर्धन पुलिस में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी एयदुर ने लड़की का उस समय अपहरण किया जब वह कालपानी में अपने चाचा के घर जा रही थी। एयदुर उसे बोनगईगांव जिले के अभ्यापुरी में नंबर एक स्थित सलमारा गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया। यहां पीड़िता से दो दिन तक रेप किया गया। 

कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी मुस्लिम युवक पहले भी इस तरह की वारदात में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।