कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रहे सुरक्षा बलों को इस साल बड़ी कामयाबी मिली है। अभी तक कश्मीर में 142 आतंकियों को खत्म किया जा चुका है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक आरआर भटनागर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीआरपीएफ के डीजी ने कहा, 'राज्य में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए हम सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की ओर ध्यान दे रहे हैं। इस साल हमले अभी तक 142 आतंकियों को मारा है।'

"

उन्होंने कहा, 'कश्मीर घाटी में इस समय विदेशी आतंकियों समेत 200-250 दहशतगर्द सक्रिय हैं। हम उन सभी का खात्मा करने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं।'

पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर निशाना साधते हुए सीआरपीएफ के प्रमुख ने कहा, 'पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। हम सभी तथ्यों से अच्छी तरह परिचित हैं। घाटी में सक्रिय हमारे सुरक्षा बल इस समय मजबूत स्थिति में हैं।'

कश्मीर में सीआरपीएफ कैंप की सुरक्षा के सवाल पर भटनागर ने कहा, 'हम जनता के बल  हैं और लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं। हम अपने प्रतिष्ठान की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। हम किसी भी आतंकी संगठन द्वारा फिदायीन हमले के खतरे को रोकने में सक्षम हैं।'

उन्होंने कहा, 'कट्टरपंथ घाटी के हालात के लिए बड़ा खतरा बन गया है। हम युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सिविल सोसायटी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें खुशी है कि सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा आगे आ रहे हैं।'

सीआरपीएफ कश्मीर में आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। वह यूएवी, थर्मल साइट्स गन और नवीनतम वाहनों से लैस हैं। हम घाटी में मुठभेड़ के दौरान होने वाली झड़पों में कम घातक हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं।