गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में एक बड़े धमाके में विस्फोट होने से 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग इसमें मलबे में फंसे है। मौके पर राहत कार्य जारी है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में एक किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के बटाला में आज एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया जिसमें 16 लोगों के मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसमें अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर आ रही है। फिलहाल अभी मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है।

पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है कि क्योंकि कई लोग अभी मलबे में दबे हैं लिहाजा मृतकों की संख्या के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल अभी कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और 16 लोगों के शव अस्पताल में पहुंचे हैं। वहीं 14 लोग जख्मी हैं। फैक्ट्री में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद पहुंची है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव टीम घायलों की मदद में लगी है।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में धुआं भरने के कारण बचाव के काम में दिक्कत आ रही है। जिले के डीएम दीपक भाटिया के मुताबिक बचाव कार्य जारी है और प्रशासन की पहली प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना है। उधर स्थानीय सांसद सनी देओल ने घटना पर दुख जताया है। सनी देओल ने ट्वीट किया, ''बटाला फैक्ट्री में धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं।