फिलहाल इस बारे में विदेश मंत्रालय का कहना है कि ईरानी अधिकारियों द्वारा तेल टैंकर 'स्टेना इम्पैरो पर सवार भारतीय चालक दल को हिरासत लिया है। क्योंकि इस जहान को ईरान ने अपने जल सीमा में अवैध तौर पर प्रवेश करने के आरोप में जब्त किया है।
ईरान और ब्रिटेन की बीच चल रहे तनाव के बीच 18 भारतीयों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। ईरान ने शुक्रवार को ईरानी जलसीमा के भीतर ब्रिटेन के तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया था। इस टैंकर में 18 भारतीय चालक दल के सदस्य हैं। इस ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर को पकड़े जाने के बाद उसमें सवार भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारत सरकार ने ईरान ने संपर्क किया है। ताकि उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला जा सके।
फिलहाल इस बारे में विदेश मंत्रालय का कहना है कि ईरानी अधिकारियों द्वारा तेल टैंकर 'स्टेना इम्पैरो पर सवार भारतीय चालक दल को हिरासत लिया है। क्योंकि इस जहान को ईरान ने अपने जल सीमा में अवैध तौर पर प्रवेश करने के आरोप में जब्त किया है।
फिलहाल भारत सरकार इसके लिए ईरान की सरकार से संपर्क बनाए हुए है। इस जहाज पर ब्रिटेन का झंडा लगा हुआ था। फिलहाल भारत अभी स्थित पर नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ईरान ने अपनी जलसीमा में एक ब्रिटेन का तेल टैंकर को जब्त किया था।
ईरान का आरोप है कि वह ईरानी जल सीमा में नियमों का उल्लघंन कर घुसा था। हालांकि इसे ईरान की तरफ से जवाबी कार्यवाही मानी जा रही है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही सीरिया में ब्रिटेन ने ईरान के तेल के टैंकर को अपने कब्जे लिया था। जिसके बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
असल में अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के आसार हैं और ब्रिटेन इस मामले में अमेरिका के साथ खड़ा है। लिहाजा इस बदले की कार्यवाही के तौर पर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने ब्रिटिश झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। इस टैंकर पर सवार चालक दल के 23 सदस्यों में से 18 भारतीय हैं। ये तेल टैंकर स्टेना इम्पैरो को ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने जब्त किया है।
Last Updated Jul 20, 2019, 7:32 PM IST