केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने बताया कि रोखायतू ग्यूये नामक महिला को बैंकॉक के लिए 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी। तभी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी चेकिंग कर रही थी। जब इस महिला की गतिविधियों संदिग्ध लगी तो इसकी सघन तौर पर जांच की गई।
मुंबई। मुंबई के शिवाजी एयरपोर्ट पर एक महिला को 25 हजार यूरो यानी 20 लाख रुपयों के साथ पकड़ लिया गया। ये महिला अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर पैसे को ले जा रही थी और शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई थी तो वह पकड़ी गई। फिलहाल विदेशी मूल की इस महिला से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस महिला को सीमाशुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।
सेनेगल मूल की ये महिला एयरपोर्ट अपने प्राइवेट पार्ट में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही थी। जबकि इस महिला की महिला सीआईएसएफ कर्मचारियों ने तलाशी ली तो वह भी चौंक गए। क्योंकि इस महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में 25 हजार यूरो रखे थे। इतनी रकम नियमों के मुताबिक नहीं ले जायी सकती है। इसके लिए उसके पास वैध दस्तावेज भी नहीं थे।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने बताया कि रोखायतू ग्यूये नामक महिला को बैंकॉक के लिए 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी। तभी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी चेकिंग कर रही थी।
जब इस महिला की गतिविधियों संदिग्ध लगी तो इसकी सघन तौर पर जांच की गई और इसके बाद सीआईएसएफ की कर्मचारी भी चौंक गई क्योंकि ये महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में 25 हजार यूरो को छिपा कर रखा था। ये महिला पूछताछ में इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई।
इसके बाद सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी सीमाशुल्क को दी। अब सीमा शुल्क महिला के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। क्योंकि दस्तावेज के बगैर इतनी ज्यादा रकम को नहीं ले जाया सकता है। सुरक्षा बल ने कहा कि महिला और उससे बरामद 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
Last Updated Aug 29, 2019, 8:04 AM IST