भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2281 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88247 तक पहुंच गयी। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटों में 34 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1762 हो गई है।

राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई मंत्रीा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य के वन मंत्री विजय शाह भी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में दी है और कहा कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं और इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वहीं राज्य में  पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल, शहडोल एवं सागर में तीन-तीन, ग्वालियर,जबलपुर, बैतूल, टीकमगढ़ एवं गुना में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

जबकि राज्य के उज्जैन, रतलाम, धार, नरसिंहपुर, सतना, छतरपुर, छिंदवाड़ा एवं अनूपपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 458 मौतें  कोरोना संक्रमण से इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 324, उज्जैन में 84, सागर में 72, जबलपुर में 110 लोगों की मौत हुई है। जबकि राज्य के ग्वालियर में 83, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 30, विदिशा में 27 एवं खरगोन में 33 लोगों की मौतें कोरोना के कारण हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 351 मामले इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 242, ग्वालियर में 156 एवं जबलपुर में 196 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 88247 पहुंच गई है जबकि 65998 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं। जबकि 20487 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।