पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों में रिकवरी तेजी हो रही है और देश में अब तक कुल 63 फीसदी लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके मुताबिक पाकिस्तान में अब तक कुल 1,56,700 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान में में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 2,48,872 तक पहुंच गई है। हालांकि माना जा रहा है कि लाखों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण की जानकारी नहीं दी है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले दो गुने हो सकते हैं। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों में रिकवरी तेजी हो रही है और देश में अब तक कुल 63 फीसदी लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके मुताबिक पाकिस्तान में अब तक कुल 1,56,700 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,48,872 के स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित प्रांत सिंध है। सिंध में अब तक 1,03,836 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023 मामले सामने आए हैं।
वहीं बलोचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,658 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,564 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 74 और रोगियों का मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,197 तक पहुंच गई है। फिलहाल पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है और देश में 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले दर्ज किए गए थे।
Last Updated Jul 12, 2020, 7:43 PM IST