एयरटेल, वोडाफोन या आइडिया के 25 करोड़ सिम कार्ड बंद किए जा सकते हैं। हालांकि यह खतरा उन्हीं नंबरों पर है जिनपर बेहद कम रिचार्ज कराया जाता है। 

वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने 25 करोड़ 2G मोबाइल कनेक्शन को बंद करने का प्लान बनाया है।  कंपनियों ने यह फैसला प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) में आई कमी के कारण किया है। 

एयरटेल के पास ऐसे 10 करोड़ यूजर और वोडाफोन आइडिया के पास करीब 15 करोड़ यूजर हैं जो महीने भर में 35 रुपये से भी कम का रिचार्ज कराते हैं। इसलिए कंपनी ने इसे मिनिमम 35 रुपये का रिचार्ज कराने को अनिवार्य करने का ऐलान किया है। 

यह सभी 25 करोड़ उपयोगकर्ता डबल सिम इस्तेमाल करते हैं। यानी उनके पास दो मोबाइल कनेक्शन है। इसलिए वह सबसे कम का रिचार्ज का कराते हैं जिससे इनकमिंग कॉल्स मिल सके। इससे पहले यूजर्स 10 रुपये का टॉप-अप करा सकते थे। अगर प्लान खत्म हो जाता था तो वे आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाते थे लेकिन उन्हें प्लान के वैलिडिटी तक फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती थी जो की लगभग 6 महीने की होती थी।
 
अब एक महीने में 35 रुपये के रिचार्ज कराने को अनिवार्य कर के एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने यह परिणाम निकाला कि या तो यूजर ARPU चेन को बढ़ाएगा या फिर उस सिम का इस्तेमाल करने लगेगा जिसका वो प्राइमरी तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। 

अभी कंपनियों को इन यूजर्स से 10 रुपये का ARPU मिलता है।  अगर मिनिमम रिचार्ज यही रहता है तो भारती एयरटेल को उनसे 100 रुपये महीने का रेवेन्यू मिलेगा।