लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेरठ कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।  मेरठ में एक ही दिन में एक सब्जी मंडी में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना के कुल 155 मामले हो गए हैं। जिले में नए मामलों में एक तीन दिन के बच्चे में कोरोना का संक्रमण मिला है।

मेरठ में सब्जी बाजार कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है।  जिले में कोरोना के नए 25 मामले सामने आए हैं। सब्जी बाजार में मामले आने के बाद जिला प्रशासन के हाथपैर फूल गए हैं। क्योंकि माना जा रहा है कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। क्योंकि ये बाजार में आए हैं। जहां पर हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने किसी भी छूट की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

मेरठ के सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक, सब्जी मंडी से जुड़े लोग और उनके संपर्क में आए लोगों पर खतरा बढ़  गया है।  लिहाजा जिन लोग वहां गए उन्हें टेस्ट कराना चाहिए। उनके मुताबिक इस मंडी से जिले भर में सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। वहीं संक्रमण की श्रृंखला का पता लगाना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती थी। उनके मुताबिक संक्रमितों में एक तीन दिन का बच्चा भी है जिसमें अपनी मां से संक्रमण फैला है जबकि महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव है।

सीएमओ ने दावा किया कि पूरे जिले को रेड जोन बनाया गया है। मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मेरठ में मामलों की संख्या में उछाल तेजी से आ रहा। लिहाजा प्रशासन प्रतिबंधों में छूट की अनुमति नहीं दे सकता है। जिले में 17 मई तक तालाबंदी लागू होगी। वहीं दूसरी तरफ, मेरठ में शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर डीएम ने राज्य आबकारी अधिकारी के तहत एक समिति का गठन किया है।