राज्य के उत्तरकाशी के ग्रीन ज़ोन जिले में यह पहला मामला है। इसके बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है जबकि 46 लोग ठीक हो चुके हैं और 21 मामले सक्रिय है। उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी जोशी ने कहा कि अन्य तीन युवाओं को भी अलग कर दिया गया है और उनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार को आशंका है कि राज्य में आने वाले दिनों संक्रमितों की संख्या 25 हजार हो सकती है। राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में 2.25 प्रवासी वापस आना चाहते हैं और अगर इतनी बड़ी तादात में प्रवासी राज्य में आते हैं तो कम से कम 25 हजार प्रवासी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
पिछले दिनों ही गुजरात के सूरत से राज्य में आए एक प्रवासी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं पिछले दो दिनों में उत्तराखंड लौटे पांच लोगों में कोरोना पाया गया है। वहीं इसी बीच राज्य में वापस आने के लिए 1.87 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 2.25 लाख लोगों के राज्य में लौटने की इच्छा जाहिर की है और राज्य सरकार को आशंका है कि प्रवासियों के आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 25,000 तक पहुंच सकती है। वहीं 25,000 लोगों में से 5000 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो सकती है और राज्य में 500 लोगों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी और राज्य सरकार अपनी तैयारियां कर रही है।
वहीं गुजरात के सूरत से 7 मई को उत्तरकाशी लौटने वाले एक व्यक्ति में रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं राज्य के उत्तरकाशी के ग्रीन ज़ोन जिले में यह पहला मामला है। इसके बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है जबकि 46 लोग ठीक हो चुके हैं और 21 मामले सक्रिय है। उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी जोशी ने कहा कि अन्य तीन युवाओं को भी अलग कर दिया गया है और उनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
Last Updated May 11, 2020, 1:23 PM IST