लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 तक पहुंच गई है जबकि 35,803 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

राज्य के ज्यादातर जिले कोरोना प्रभावित हैं और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 35,803 मरीज कोरोना से उबर गए हैं और वह अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं राज्य में अब तक कुल 1,298 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 54,897 सैंपल की जांच की गई और इसके बाद राज्य में कुल 16,54,651 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 


नोएडा में कोरोना वायरस के 68 नए मामले दर्ज

 राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 120 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि इस दौरान 68 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,466 तक पहुंच गई है जबकि अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,516 हो चुकी है। जिले में 910 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का उपचार चल रहा है।

एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के दिए आदेश

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के लिए राज्य सरकार के अफसरों को निर्देश दिए हैं। सीए योगी ने कहा कि 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' को अब 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने की जरूरत है। हालांकि राज्य में अब रोजान 55 हजार टेस्ट हो रहे हैं।