जयपुर। बिहार की राजधानी पटना के बाद अब राजस्थान के अजमेर में कोरोना बम फूटा है। जिले में एक शादी में हिस्सा लेने वाले 37 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। अब शादी में हिस्सा लेने वालों की आफत गई है। क्योंकि शादी की पार्टी में नियमों को दरकिनार कर दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया था।

जानकारी के मुताबिक अजमेर में  27 जून को आयोजित शादी समारोह में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था और अब इसमें 37 लोग कोरोना से संक्रमित निकले हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का कहना है कि संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। फिलहाल शादी में शामिल हुए लोगों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं अब तक जो 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं उसमें से 13 लोग पुष्कर, एक अजमेर, पांच बोरुंदा, 18 ब्यावर के रहने वाले हैं।

वहीं जानकारी के मुताबिक शादी में गीत गाने वाली महिलाएं, दूल्हा, मायरा भरने आए मामा के परिजन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि पुष्कर निवाली 5 भाइयों के परिवार के 14 लोग संक्रमित हैं। इन लोगों ने शादी के समारोह में हिस्सा लिया था। जानकारी के मुताबिक दूल्हे का पैतृक घर ब्यावर है और बोरुंदा में उसका व्यवसाय होने के कारण पूरा परिवार वहीं रहता है। लिहाजा दूल्हे ने ब्यावर आकर शादी की और इसमें बोरुंदा से भी कई लोगों ने शादी में हिस्सा लिया। इसके बाद शादी में हिस्सा लेने वाले बोरुंदा में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।  

जानकारी के मुताबिक शादी में 50 की जगह 200 से ज्यादा मेहमानों ने हिस्सा लिया और दुल्हे पक्ष ने सूरजपोल गेट स्थित अपने निजी मकान में कार्यक्रम रखा था। वहीं शादी कार्यक्रम में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। जिसके कारण शादी समारोह में कोरोना का बम फूटा है। अब स्वास्थ्य विभाग दुल्के के परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयार में हैं।