मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने रिकार्ड बना रहा है और राज्य  में कोरोना के एक ही दिन में 3,721 नए मामले सामने आए हैं और  62 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को कुल 1,962 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और वहीं इसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की 67,706 हो गई है।


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,721 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,35,796 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के  62 मरीजों की मौत हुई और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढकर 6,283 तक पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,962 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 67,706 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 61,793 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

हालत  को लेकर पवार से चर्चा

राज्य में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से चर्चा की। बाल ठाकरे स्मारक में हुई बैठक के दौरान  कोविड-19 की स्थिति को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। वहीं मुंबई के मलाड, कांदीवली, बोरीवली और दहीसर में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। बोरीवली में मामले 18 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि मुंबई में कोरोना के मामले 34 दिनों में दोगुने हुए है। जबकि दहीसर में हर 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और इस दौरान ये मामले दोगुने हो रहे हैं। राज्य में मुंबई के साथ ही पुणे की भी स्थिति काफी खराब है।