पुलवामा में लश्कर के चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। वहां अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
पुलवामा: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को तब बड़ी सफलता मिली जब पुलवामा के लस्सीपुरा इलाके में लश्करे तैयबा के चार आतंकवादी मार गिराए गए।
इन आतंकवादियों के पास से दो एके 47 रायफलें और एक पिस्तौल बरामद की गई है। इन आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
Scroll to load tweet…
बताया जा रहा है कि मुखबिरों ने इन आतंकियों के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरु किया। जवान छिपे हुए आतंकियों के पास पहुंचे। जिन्होंने गोली चलानी शुरु कर दी।
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में तीन जवानों के मारे जाने की भी खबर है।