श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहोरा गांव में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है।  ये आतंकवादी आतंकवादी संगठन अंसार ग़ज़ावत-उल-हिंद के सदस्य हैं और मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकी संगठन का एक शीर्ष कमांडर था।

जानकारी के मुताबिक सेना के 55 आरआर, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम मेल्होरा गांव में घेराबंदी की।सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए है और इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया और इस पूरे इलाके को घेर लिया गया। सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायंरिंग की और इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद चार आतंकी मारे गए है।

पिछले कई दिनों राज्य में एक बार फिर आतंकी संगठन सक्रिय हो गए हैं और पाकिस्तान इन आतंकियों को समर्थन दे रहा है। वहीं पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और इसकी आड़ में वह आतंकियों को भारत की सीमा में प्रवेश कराना चाहता है। क्योंकि सीमा पर पाकिस्तान के लांचिंग पैड  पर आंतकी मौजूद हैं और पाकिस्तान इन्हें भारत की सीमा में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग कर रहा है। पिछले दिनों भारतीय सेना पाकिस्तान के कई सैनिकों को जवाबी  कार्यवाही में मार गिराया था और कई लांचिंग पैड को तबाह कर दिया था।