फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 142798 तक पहुंच गई है और पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2032 तक पहुंच गई है।
चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 4328 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.43 लाख के करीब पहुंच गई। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरीज ठीक हो रहे हैं और अब राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.82 फीसदी पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर महज 1.42 फीसदी है।
फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 142798 तक पहुंच गई है और पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2032 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इस दौरान 3035 और कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में ठीक वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 92567 हो गई है। वहीं राज्य में 48199 मामले सक्रिय हैं। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरीज ठीक हो रहे हैं लेकिन उसके बावजूद राज्य देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरा कोरोना प्रभावित राज्य है।
फिलहाल राजधानी चेन्नई सबसे प्रभावित
राज्य में राजधानी चेन्नई सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1235 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 78573 तक पहुंच गई है। वहीं चेन्नई में इस दौरान 24 लोगों की मौत कोरोना से हुई और इसके बाद मृतकों की संख्या 1274 पहुंच गई है। चेन्नई में पिछले 24 घंटों के दौरान 2079 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद राजधानी में कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या 60694 हो गई है। राज्य की तुलना में राजधानी चेन्नई में 77.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी है।
Last Updated Jul 14, 2020, 9:03 AM IST