लखनऊ--मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई। चल रही परीक्षा में सख्ती के चलते पहले दिन सोमवार को ही यूपी के 44 हजार 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। राजधानी लखनऊ में 9 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 818 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं आए।

बोर्ड की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में केवल फिरोजाबाद और मेरठ में तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है। बोर्ड ने शिक्षा माफिया पर नकेल कसने के लिए इस बार भी अनुदानित मदरसों और इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। हालांकि, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होने की वजह से अधिकतर परीक्षा केन्द्र मदरसों को ही बनाया गया है, लेकिन बोर्ड की सख्ती का असर बरकरार है। 

माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली अगली परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या और घटेगी। मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल की परीक्षाओं में पहले दिन सोमवार को प्रदेश में 44 हजार 22 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। 
राजधानी के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 818 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में शामिल होने के लिये सूप्रदेश से 2 लाख 5860 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से राजधानी के 5273 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये बोर्ड ने प्रदेश भर में 595 केंद्र बनाए हैं, जबकि राजधानी में 9 मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

यहां पहली पाली में सुबह 8 से 11 बजे तक मुंशी, मौलवी की तजरुमा मतन कुरान और शाने नजूल विषय की परीक्षायें हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी ने बताया कि इनमें 2674 परीक्षार्थियों में से 2064 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आलिम अरबी व फारसी भाषा की तफसीर व अकीद की मुताला-ए-कुरान विषय और फाजिल प्रथम वर्ष में मनतिक कदीम व जदीद के साथ मुताला ए कुरान, अरबी नसर की परीक्षायें संपन्न हुई।

इनमें 2139 परीक्षार्थियों में से 1927 परीक्षार्थी ही शामिल हुये। इस तरह दोनों पाली की परीक्षाओं से करीब 818 परीक्षार्थी नदारद रहे। फिरोजाबाद में 1 व मेरठ में 2 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। मदरसा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन फिरोजाबाद में एक और मेरठ में दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए है। 

अधिकारी ने बताया कि नकल करते पाए गए परीक्षार्थियों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से की नकल की कोई सूचना नहीं मिली है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए अधिकारियों ने नकलचियों को पकड़ने के लिए छापामारी की। यहां पर किसी भी तरह की नकल सामग्री बरामद नहीं हुई।