लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4687 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। वही इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122609 हो गई है। वहीं अकेले राजधानी लखनऊ में कोरोना के 684 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक बहराइच के जिलाधिकारी शंभु कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके बाद जिले हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी के संपर्क में आए अफसरों और कर्मचारियों को क्वारंटिन करने को कहा दिया गया है। वहीं इसकी पुष्टि बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने की है। जिलाधिकारी को घर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। असल में राज्य में लगातार कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब तक कुछ 12760 मामले पाए गए हैं जिसमें से 6531 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 684 मामले मिले हैं। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 122609 हो चुकी है। जिसमें से 72650 अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 47890 है।